दुर्ग

दुर्ग, 5 सितंबर। मोक्ष अर्थ मूवर्स कार्यालय के सामने खड़ी जेसीबी की अज्ञात चोर ने चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303 (2) के तहत अपराध दर्ज का जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी सोहन जैन खंडेलवाल कॉलोनी वार्ड नंबर 36 निवासी है और वह मोक्ष अर्थ मूवर्स का प्रोपराइटर है। उसका ऑफिस नदी रोड छोटू गैरेज के बाजू में है। ऑफिस के पास कंपनी के ट्रक एवं जेसीबी को ड्राइवर काम होने के बाद वहीं खड़ी करते हैं। उसके फार्म के नाम से जेसीबी सीजी 07 सीपी 7707 है जिसे चालक पप्पू यादव निवासी उत्तर प्रदेश चलाता है। 15 अगस्त को 6 बजे पप्पू यादव ने ऑफिस के बाहर गेट के पास जेसीबी को खड़ी कर चाबी ऑफिस में जमा कर दिया था। इसके बाद वह गांव उत्तर प्रदेश चला गया था।
2 सितंबर को 8 बजे उसने अपने ऑफिस में जाकर देखा तो जेसीबी वहां नहीं थी। इस पर प्रार्थी ने ऑफिस में कार्य करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ की लेकिन किसी को भी इस बारे में जानकारी नहीं थी। प्रार्थी ने पड़ोसी छोटू गैरेज में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो पाया कि 1 सितंबर की रात लगभग 12 बजे कोई अज्ञात चोर फर्म में खड़ी जेसीबी वाहन की चोरी किया है। चोरी गये जेसीबी की कीमत लगभग 32 लाख रुपए है। सीसीटीवी में अज्ञात आरोपी जेसीबी को चालू कर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है।