दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 4 सितंबर। अलग-अलग थाना क्षेत्र से वाहन एवं मोबाइल चोरी करने के बाद उसे बिक्री करने वाले आरोपियों को कोतवाली दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से छह मोटरसाइकिल एवं आठ मोबाइल जब्त किये गये है।
पुलिस ने बताया कि शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर गंभीरता दिखाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर टीम गठित की गई थी। मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध लडक़े बस स्टैंड दुर्ग में खड़े हैं और वाहन एवं मोबाइल बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस एवं टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी रमाशंकर मुन्ना मेश्राम निवासी ग्राम धुमा थाना पाटन तथा शशांक मिश्रा उर्फ प्रिंस निवासी पुलगांव को पकड़ा।
पूछताछ करने पर आरोपियों ने पिछले 6-7 सालों से अपने गांव छोडक़र दुर्ग बस स्टैंड के प्रतीक्षालय में रहना बताया एवं दुर्ग कोतवाली, मोहन नगर, पुलगांव, पाटन, नंदिनी, भिलाई नगर से वाहन चोरी करना, रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड के प्रतीक्षालय के पास से मोबाइल को घूम-घूम कर चोरी करना स्वीकारा। आरोपी ने बताया कि चोरी के मोबाइल एवं वाहन को पुलगांव के शशांक को बिक्री किए हैं। आरोपी शशांक के कब्जे से एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा एवं 5 नग मोबाइल जब्त किया गया है। आरोपियों ने चोरी की पांच मोटरसाइकिल को बस स्टैंड में छुपा कर रखे थे। आरोपियों से कुल 6 मोटरसाइकिल एवं 8 नग मोबाइल जिसकी कुल कीमत 3.50 लाख रुपए है को बरामद किया गया है