दुर्ग

जयमल महाराज का जन्म महोत्सव कल
04-Sep-2025 5:55 PM
जयमल महाराज का जन्म महोत्सव कल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 4 सितंबर।
आचार्य सम्राट जयमल महाराज की 318 वां जन्म महोत्सव जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब में गुणानुवाद सभा सामूहिक तीन सामायिक एवं एकासना तप की तपस्या के साथ मनाया।
 5 सितंबर को छत्तीसगढ़ के विभिन्न जैन संघ के आतिथ्य में आयोजित किया जा रहा है। साथ ही श्रवण संघ के प्रथम आचार्य आत्माराम महाराज की जन्म जयंती भी 4 सितंबर को गुणानुवाद सभा के रूप में जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब में नमोथुणम की साधना के साथ मनाई जा रही है।
जयमल जन्मोत्सव में सभी अतिथियों के गौतम प्रसादी की व्यवस्था संघ द्वारा रखी गई है। संघ के अध्यक्ष धर्मचंद लोढ़ा एवं मंत्री राकेश संचेती ने श्रमण संघ परिवार के सभी सदस्यों से जयमल जन्मोत्सव के अवसर पर 11.30 बजे तक अपना व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर संघ द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की है। आने वाले दोनों में श्रमण संघ के आचार्य ध्यान योगी डॉ. शिवमुनि महाराज की जन्म जयंती चार दिवसीय आयोजनों के साथ 15 से 18 सितबर तक जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब में आत्मध्यान साधना शिविर के माध्यम से मनाई जाएगी। इस तप की आराधना करने वाले का इस वर्ष 76 चांदी के सिक्कों का लकी ड्रा द्वारा नाम का चयन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट