दुर्ग

अलग-अलग जगह से दो बाइक व कार की चोरी
04-Sep-2025 5:53 PM
अलग-अलग जगह से दो बाइक व कार की चोरी


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 4 सितंबर।
शहर में वाहन चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस की निष्क्रियता के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। दिनदहाड़े वाहन चोरी होने के मामले में बढ़ोतरी हो रही है। अलग-अलग थाना क्षेत्र में वाहन चोरी के मामले हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र में इंदिरा मार्केट के साइकिल स्टैंड मछली मार्केट के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। प्रार्थी पालेश्वर धृतलहरे ने शिकायत दर्ज कराई कि वह एसटीएफ कैंप बघेरा निवासी है कंपनी में कमांडर के पद पर कार्यरत है। 1 सितंबर की शाम को वह अपनी मोटरसाइकिल सीजी 22 एच 0127 से इंदिरा मार्केट दुर्ग सब्जी खरीदने के लिए आया हुआ था। अपनी मोटरसाइकिल को उसने इंदिरा मार्केट स्थित मछली मार्केट के बाहर लॉक करके खड़ी कर दिया था। थोड़ी देर बाद जब वह वापस आया तो देखा उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। चोरी गये वाहन की कीमत लगभग 40,000 रुपए रखी गई है।
कातुल बोर्ड थाना मोहन नगर निवासी मोहम्मद एजाज ने शिकायत दर्ज कराई कि वह ठेकेदारी का काम करता है। 27 अगस्त को वह अपनी होंडा सीबीआर मोटरसाइकिल सीजी 07 एवी 4623 से रात लगभग 8 बजे सब्जी खरीदने बुधवारी बाजार कतुल बोर्ड गया हुआ था। सब्जी खरीद कर जब वह वापस आया तो देखा उसकी मोटरसाइकिल खड़े किए जगह पर नहीं थी। इसी तरह सुरेश निर्मलकर ने अंजोरा चौकी में शिकायत दर्ज कराई है कि वह खेती किसानी का काम करता है और घरेलू उपयोग के लिए उसने महिंद्रा बोलेरो चार पहिया वाहन खरीदा है। उसका उपयोग करने के बाद वह प्रतिदिन अपने घर के सामने जी रोड अंजोरा में गाड़ी को खड़ी करते थे। 31 अगस्त की रात 12 बजे सोने से पहले उन्होंने देखा कि उनकी बोलेरो वाहन खड़ी हुई है। दूसरे दिन सुबह उठकर देखा तो अज्ञात आरोपी ने उनके वाहन की चोरी कर ली थी। चोरी गए वाहन की कीमत डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है। गाड़ी में ही वाहन के सभी मूल दस्तावेज रखे हुए थे। सभी मामले में पुलिस जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट