दुर्ग

इन तालाबों के निर्मित कुण्ड में मूर्ति विसर्जन कर सकते हैं
04-Sep-2025 5:43 PM
इन तालाबों के निर्मित कुण्ड में मूर्ति विसर्जन कर सकते हैं


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 4 सितंबर।
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा मूर्तियों के विसर्जन से जल स्त्रोतों की जल गुणवत्ता पर पडऩे वाले विपरित प्रभावों की रोकथाम हेतु गाईड लाइन जारी किया गया है।
 प्रभार क्षेत्रांतर्गत मूर्ति विसर्जन हेतु चिन्हांकित किए गए निम्नानुसार तालाबों आलाबंद तालाब खम्हरिया, स्मृति नगर तालाब, आमा तालाब, लिम्हा तालाब, भेलवा तालाब, रामनगर मुक्तिधाम तालाब, नकटा तालाब, श्याम नगर केम्प-2 तालाब एवं जयंती स्टेडियम तालाब में मूर्ति विसर्जित हेतु कुण्ड बनाया गया है। अन्य शेष तालाबों में मूर्ति विसर्जन करना प्रतिबंधित है। श्रद्वालू इन तालाबों के अतिरिक्त शिवनाथ नदी दुर्ग को मूर्ति विसर्जन हेतु चिन्हांकित किया गया है।
 नगर निगम भिलाई अंतर्गत समितियों द्वारा प्रमुख चौंक-चैराहों, गली, मोहल्लों एवं घरों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित किया है। आगामी कुछ दिनों बाद दुर्गोत्सव पर्व आने वाला है। सभी समितियों द्वारा तालाबों में मूर्तियां विसर्जित किया जाता है, जिसके कारण तालाबों का जल प्रदूषित होता है। तालाबों में जीव-जन्तु रहते है, जल प्रदूषण से उनकी मृत्यु हो जाती है। साथ ही तालाबों में पूजा सामग्री डालने से कचरा फैलता है। इस हेतु नगर निगम द्वारा कुछ तालाबों में मूर्ति विसर्जन के लिए कुण्ड बनाया जा रहा है। जितने भी श्रद्वालू है, वे निगम द्वारा बनाए गए कुण्ड में ही मूर्ति विसर्जन करें।


अन्य पोस्ट