दुर्ग

विधायक ललित ने श्री गणेश की पूजा-अर्चना
04-Sep-2025 5:40 PM
विधायक ललित ने श्री गणेश की पूजा-अर्चना

 दुर्ग, 4 सितंबर। नव युवा मित्र मंडल, न्यू खुर्सीपार भिलाई में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य झांकी का निर्माण किया गया है। इस वर्ष जुरासिक वर्ल्ड झांकी का निर्माण किया गया है।
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने झांकी का अवलोकन किया। भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना किया। इस अवसर पर उन्होंने समिति के कार्यों की सराहना की और उनके प्रयासों को प्रोत्साहित किया।  उन्होंने समिति के कार्यों को और अधिक विस्तार देने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष  पवन अग्रवाल,  सिरिश अग्रवाल,  सतीश दीपक बंसल, विकास केसारानी,  संभुनाथ बैठा,  रुपेश कुमार,  शिव कमल  तथा समिति के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट