दुर्ग

भूमिपूजन के साथ रामकथा की तैयारी शुरू
04-Sep-2025 5:18 PM
भूमिपूजन के साथ रामकथा की तैयारी शुरू


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 4 सितंबर।
आगामी 12 से 20 सितंबर तक एक अभूतपूर्व धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है। आइटीआइ ग्राउंड में अंतरराष्ट्रीय रामकथा वाचक राजन महाराज के श्रीमुख से श्रीराम कथा का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम की तैयारियां बुधवार को भूमिपूजन के साथ विधिवत प्रारंभ हो गईं।
भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, समाजसेवी इंद्रजीत सिंह, जिला पदाधिकारीगण और रामभक्त उपस्थित रहे। जय श्रीराम के उद्घोषों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
आयोजक मंडल जीवन आनंद फाउंडेशन भिलाई की ओर से जानकारी देते हुए विनोद सिंह, जिला भाजपा कोषाध्यक्ष एवं पार्षद, नगर निगम भिलाई ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज में भक्ति, आस्था, सेवा और सद्भाव का संदेश लोगों तक पहुंचना है।
रामकथा आयोजन स्थल पर आयोजक विनोद सिंह ने सपत्नीक भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा श्रीराम कथा न केवल धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि यह जीवन की दिशा बदलने वाली दिव्य अनुभूति है। भिलाईवासियों को इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनना चाहिए।
राजन महाराज अपनी वाणी और गहन व्याख्यान से लाखों श्रोताओं के हृदय को स्पंदित कर चुके हैं। उनके श्रीमुख से होने वाली कथा हर वर्ग और हर आयु के श्रोताओं को आत्मिक शांति और जीवन के लिए प्रेरणा प्रदान करती है। आयोजकों का कहना है कि 12 से 20 सितंबर तक होने वाला यह आयोजन न केवल भिलाई बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के धार्मिक मानचित्र पर एक ऐतिहासिक अवसर होगा। भूमि पूजन के अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, व्यापारी वर्ग, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट