दुर्ग

सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का शानदार प्रदर्शन
02-Sep-2025 2:50 PM
सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का शानदार प्रदर्शन

महिला टीम बनी राष्ट्रीय विजेता, पुरुष टीम उपविजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 2 सितंबर। भारतीय थ्रोबॉल संघ के तत्वावधान में झारखंड थ्रोबॉल संघ द्वारा आयोजित 48वीं सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 16 से 18 अगस्त तक रांची स्थित हरिवंश ताना भगत इनडोर स्टेडियम, खेलगांव में सम्पन्न हुआ।

इस राष्ट्रीय स्पर्धा में पुरुष वर्ग की 23 और महिला वर्ग की 19 राज्यों की टीमें शामिल हुईं। छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय विजेता का ताज अपने नाम किया, वहीं पुरुष टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए उपविजेता बनने का गौरव अर्जित किया।

महिला वर्ग का प्रदर्शन

लीग चरण: असम को (25-06, 25-0) तथा अरुणाचल प्रदेश को (25-06, 25-09) से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश।

क्वार्टर फाइनल: बिहार को (25-03, 25-06) से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

सेमीफाइनल: मुंबई को कड़े संघर्ष में (27-25, 25-17) से परास्त किया। फाइनल: मेज़बान झारखंड को (25-13, 25-17) से हराकर राष्ट्रीय विजेता बनी।

पुरुष वर्ग का प्रदर्शन

लीग चरण: चंडीगढ़ को (25-06, 25-07) तथा आंध्र प्रदेश को (25-14, 25-11) से हराया।

क्वार्टर फाइनल: महाराष्ट्र को (26-24, 25-21) से मात दी।

सेमीफाइनल: कर्नाटक को (25-11, 25-13) से हराकर फाइनल में पहुँची। फाइनल:  रोमांचक मुकाबले में हारकर उपविजेता बनी।

व्यक्तिगत उपलब्धियां

पुरुष फाइनल:  प्लेयर ऑफ द मैच - छत्तीसगढ़ के अशोक

महिला फाइनल: प्लेयर ऑफ द मैच - छत्तीसगढ़ की सना

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (महिला वर्ग) - छत्तीसगढ़ की आकांक्षा

छत्तीसगढ़ की पुरुष एवं महिला टीम पिछले 15 वर्षों से लगातार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। प्रतियोगिता से लौटने के पश्चात टीम ने दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल  से उनके निवास सेक्टर 5, भिलाई में भेंट कर आशीर्वाद लिया। सांसद बघेल ने विजेता एवं उपविजेता खिलाडिय़ों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा -छत्तीसगढ़ की यह उपलब्धि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है। मेरे दुर्ग लोकसभा क्षेत्र की ओर से खिलाडिय़ों को हार्दिक बधाई। वे यूं ही प्रदेश और देश का नाम रोशन करते रहें। छत्तीसगढ़ थ्रोबॉल संघ के पदाधिकारियों एवं खेल प्रेमियों ने दोनों ही टीमों को बधाई दी।


अन्य पोस्ट