दुर्ग

बस में सवार होकर दुर्ग आ रही महिला का पर्स पार
30-Aug-2025 7:59 PM
बस में सवार होकर दुर्ग आ रही महिला  का पर्स पार

दुर्ग, 30 अगस्त। कवर्धा से अपनी बड़ी बहन ज्योति अग्रवाल के घर तीजा कार्यक्रम में बस में सवार होकर दुर्ग आ रही महिला का बस स्टैंड दुर्ग पहुंचने पर पर्स गायब मिला। पीडि़ता ने इसकी शिकायत पद्मनाभपुर थाने में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया वर्षा केसरवानी शासकीय प्राथमिक शाला घोठिया कवर्धा में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। 23 अगस्त को वह बस सीजी 07 बी एन 4192 में सवार होकर कवर्धा से दुर्ग अपनी बहन के घर तीजा मानने आ रही थी। दोपहर 2 बजे दुर्ग बस स्टैंड पहुंचने पर बस से उतरकर अपने बैग में रखा मोबाइल निकालने बैग खोली तो देखी कि बैग के अंदर रखा हुआ एक अन्य छोटा पर्स गायब है। पर्स के अंदर एक सोने की चेन, एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी सोने का झुमका, एक सोने की अंगूठी आदि रखा हुआ था। चोरी गए सामान की कीमत लगभग 82,000 रुपए आंकी गई है। आसपास तलाश करने के बाद जब पर्स नहीं मिला तब पीडि़ता ने शिकायत दर्ज कराई।


अन्य पोस्ट