दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 22 अगस्त। गुरुवार की शाम श्याम नगर कैंप -2 भिलाई में सोनू की उसी के चाकू से हत्या कर दी । गवाह को धमकाने उसके घर गया था आरोपी पिता पुत्र ने मौत के घाट उतारा।
पुलिस ने आरोपी सुधाकर 50 साल एवं उसके पुत्र श्रीधर 22 साल को हिरासत में ले लिया है पुलिस के अनुसार मृतक सोनू बाबू रेड्डी 25 साल की बताई जाती है सोनू बाबू रेड्डी ने सुधाकर के साले एवं श्रीधर के मामा की कुछ माह पहले हत्या कर दी थी इस मामले में वह हाल में ही जमानत पर छूट कर आया था और हत्या के गवाह को उसके घर में धमकाने गया था।
छावनी पुलिस के अनुसार साल 2020 में हुए एक हत्या कांड में सोनू समेत कई आरोपी जेल भेजे गए थे। इस केस में सुधाकर की धर्मपत्नी की गवाही अहम थी। दो महीने पहले ही जेल से बाहर आया सोनू गुरुवार शाम चाकू लहराते सुधाकर परिवार के दरवाजे पर पहुंचा। धमकी दी बयान वापस ले लो, वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा। परिवार ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी, लेकिन तब तक सोनू फरार हो गया।
करीब 7.30 बजे सोनू फिर आ धमका। इस बार उसने महिला मीरा सुधाकर का हाथ पकडक़र धमकाना शुरू कर दिया। महिला की चीख सुनकर घरवाले बाहर आए। पिता सुधाकर मोहरे और बेटा श्रीधर मोहरे ने सोनू को पकड़ लिया। धक्का-मुक्की में सोनू का चाकू उसके हाथ से नीचे गिर गया और उसी हथियार से सुधाकर और उसके बेटे ने अपने बचाव में सोनू के पेट में वार कर दिया। वार इतना गहरा था कि आंतें बाहर निकल आई। खून से लथपथ सोनू जमीन पर तड़पने लगा। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
छावनी के थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष शर्मा ने बताया कि हत्या के मामले में दुर्ग जेल में बंदी सोनू बाबू रेड्डी 26 वर्ष निवासी श्याम नगर कैंप दो थाना छावनी जमानत पर जेल से छूट कर आया था। इस मामले में सोनू के घर के सामने रहने वाले सुधाकर मोहरे की पत्नी गवाह है। गुरुवार रात्रि सोनू बाबू रेड्डी 7.30 के करीब गवाह को धमकाने के लिए सुधाकर मोहरे के घर पर चला गया। सोनू के पास चाकू भी था। दोनों ही पक्षों के मध्य विवाद के दौरान चाकू जमीन पर गिर गया। उसी चाकू से सुधाकर मोहरे एवं उसके पुत्र श्रीधर के द्वारा सोनू बाबू रेड्डी पर जानलेवा हमला कर दिया गया। इस हमले में सोनू बाबू रेड्डी की मौत हो गई। सूचना मिलते ही छावनी पुलिस सक्रिय हो गई। मौका स्थल पहुंचकर इस मामले के आरोपी सुधाकर मोहरे एवं उसके पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
छावनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा के अनुसार मृतक सोनू बाबू रेड्डी 2 महीना पहले ही हत्या के मामले में जमानत पर जेल से छुटकारा आया है उसने मोहन नामक व्यक्ति की हत्या की थी हत्या के मामले में मोहन की बहन गवाह है इस गवाह को धमकाने के दौरान महिला के पति और बेटे ने सोनू बाबू रेड्डी के पास रखे चाकू से ही अपने बचाव में हमला कर दिया इस हमले में मृतक की पेट की अंतरिया बाहर आ गई
उसे तत्काल उपचार के लिए बीएमशाह हॉस्पिटल ले जाया गया अस्पताल में चिकित्सक तत्काल बेहतर उपचार के लिए आईसीयू में भेजा जहां परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक के परिजन मोहल्ले वासियों के साथ छावनी थाने में मौजूद है सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनीष शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची आरोपी पिता पुत्र को हिरासत में लेकर थाना पहुंची।


