दुर्ग

एडीईओ भर्ती में जान बूझकर पूछे गए गलत सवाल, ताकि मामला कोर्ट पहुंचे और नौकरी न देना पड़े-राकेश ठाकुर
21-Aug-2025 11:23 PM
एडीईओ भर्ती में जान बूझकर पूछे गए गलत सवाल, ताकि मामला कोर्ट पहुंचे और नौकरी न देना पड़े-राकेश ठाकुर

100 प्रश्न भी सही नहीं पूछ पाया व्यापमं, एक दो नहीं इस बार पूरे 12 प्रश्न विलोपित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 अगस्त।
 व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित सहायक विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा मामले में परीक्षार्थी अब लगातार गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं।
इसी बीच काँग्रेस जिलाध्यक्ष दुर्ग राकेश ठाकुर का साथ परीक्षार्थियों को मिला है। सहायक विस्तार अधिकारी (एडीओ) भर्ती मामले में काँग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने शासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार के संरक्षण में व्यापम के अधिकारियों ने जानबूझकर गलत सवाल पूछे है, ताकि मामला कोर्ट में जाकर अटक जाए और युवाओं को नौकरी देना न पड़े। व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा ने तो इस बार हद पार दिया और 12 सवाल गलत पूछे गए परिणामस्वरूप ये 12 सवाल विलोपित कर दिए गए।

उन्होंने सवाल उठाते हुअ कहा कि क्या सरकार द्वारा व्यापम में बैठाए गए पेपर सेट करने वाले बड़े- बड़े अधिकारी नींद में पेपर सेट करते हैं की 100 सवाल भी सहीं नही पूछ पाए या विष्णुदेव साय सरकार के इशारों में युवाओं को नौकरी से वंचित रखने का मंशा है। उन्होंने क्रमवार सवाल किया है कि क्या 100 सवाल सेट करने के लिए सरकार या व्यापम के पास विषय विशेषज्ञ नहीं है, व्यापम इस पूरे मामले में अब तक चुप क्यों है, छात्रों के भविष्य के साथ कब तक इस तरह का खिलवाड़ होता रहेगा जैसे गंभीर सवाल है।

श्री ठाकुर ने बताया कि एडीईओ भर्ती परीक्षा में कुल 2 लाख 22 हजार 304 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें परीक्षार्थियों की ओर से कुल 21 प्रश्नों में अर्थात 20 प्रतिशत से भी ज्यादा प्रश्नों में झोल झाल बताया जा रहा है जो गंभीर विषय है, परीक्षार्थियों के माता-पिता अपने बच्चों को बड़ी मुश्किल से पढ़ा कर नौकरी का एक सपना संजोए रहता है उन पर पानी फेर जाना भाजपा सरकार की नाकामी है। व्यापम और सरकार पूरे मामले में अब तक चुप क्यों है सामने आ कर जवाब देना होगा। न्यायहित में  पेपर सेट करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही किया जाए और परीक्षा को तत्काल रद्द किया जाए। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो, परीक्षार्थियों के लिए हर संभव लड़ाई लड़ेंगे ।


अन्य पोस्ट