दुर्ग

कार की टोकर से ई-रिक्शा चालक की मौत, कार चालक फरार
21-Aug-2025 11:12 PM
कार की टोकर से ई-रिक्शा चालक की मौत, कार चालक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 21 अगस्त।
मोहननगर पुलिस थानांतर्गत एफसीआई गोदाम के पास जल कलश के सामने तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ई रिक्शा को टक्कर मार दी। इससे ई-रिक्शा चालक जनक साहू (32 वर्ष) की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद से कार का चालक फरार है। मोहन नगर पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर अज्ञात कार चालक की तलाश शुरु कर दी गई है। ई-रिक्शा चालक जनक साहू मंगलवार की दोपहर ई-रिक्शा लेकर एफसीआई गोदाम की ओर जा रहा था। वह जलकलश के पास पहुंचा था, तभी एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को जबरदस्त ठोकर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक जनक साहू को गंभीर चोंटे आई। उसे स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस सेवा से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां परीक्षण उपरांत चिकित्सक द्वारा जनक साहू को मृत घोषित कर दिया गया।
घायल जनक साहू को एम्बलेंस से अस्पताल ले जाते समय कार का चालक एम्बुलेंस के पीछे-पीछे आ रहा था, लेकिन कार का चालक अचानक फरार हो गया। अज्ञात कार चालक की तलाश पुलिस कर रही है।


अन्य पोस्ट