दुर्ग

रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में महिला को लूटने वाले 3 गिरफ्तार, 1 फरार
19-Aug-2025 6:55 PM
रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में महिला को लूटने वाले 3 गिरफ्तार, 1 फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 भिलाईनगर, 19 अगस्त। रेलवे कॉलोनी भिलाई निवासी महिला और भाई के साथ लूटपाट कर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी जेल भेज दिए गए हैं। इनका एक साथी फरार है।

जीआरपी थाना भिलाई कुमुद पटेल रेल्वे कॉलोनी भिलाई 03 जो अपना डायलिसिस कराने के लिए मित्तल हॉस्पिटल भिलाई गई थी। वहां से अपने भाई आकाश श्रीवास्तव के साथ रात्रि 10 बजे वापस अपने घर रेल्वे कॉलोनी भिलाई 03 पहुंची थी। उसी दौरान घर के सामने चारों आरोपी अचानक आए और प्रार्थिया के काले रंग के बैग को छिन लिये जिसमें 500/- का नोट व डायलिसिस पर्ची थी।

कुमुद  के चिल्लाने पर लोहे के रॉड से वार किया जिससे सिर पर चोट आयी। बीच बचाव कर रहे भाई आकाश श्रीवास्तव के साथ भी मारपीट की। इस पर आसपास के लोगों के आने पर आरोपी एक मोटरसायकल क्र. ष्टत्र 07 रुस् 8159 छोडक़र फरार हो गये।  मोटरसायकल  रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए  तीन आरोपियों भूपेन्द्र कुमार भारद्वाज, अखिलेश गुप्ता उर्फ राजा गुप्ता भिलाई-3, दुष्यंत दास उर्फ बब्बू भिलाई चिन्हित कर  पकड़ा गया।

पूछताछ करने पर 500/- रू. को खाने पीने में खर्च करना और पर्स एवं लोहे के रॉड को नाले के पास फेंक देना बताया।

घटना स्थल से मोटरसायकल क्र. ष्टत्र 07 रुस् 8159 जब्त की गई। एक आरोपी देवासिस नेहरू नगर भिलाई -3 फरार है। तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर  जेल भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट