दुर्ग

आवास, अतिक्रमण, सीमांकन सहित 94 आवेदन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 अगस्त। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग की नंदकट्टी शाखा अपने भवन के लिए तरस रहा है। क्षेत्र के किसानों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनदर्शन में ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने नवीन शाखा भवन निर्माण करने मांग की है।
इस शाखा में दस हजार किसानों के केसीसी कार्य संपादित होते हैं जिन्हें शाखा का अपना भवन नहीं होने से अनेक प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन सौंपने वाले किसान बैंक प्रतिनिधि रविप्रकाश ताम्रकार, भोपाल सिंह, चेतन वर्मा आदि का कहना है कि ग्राम नंदकट्टी में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग का शाखा है। जहां लगभग 3000 खातेदार है। इस शाखा के अंतर्गत लगभग 10000 किसानों का केसीसी का कार्य संपादित होता है जहां प्रतिदिन सैकड़ों किसान अपने रहने में लेनदेन करने पहुंचते हैं।
जब से शाखा प्रारंभ किया गया है किराए की भवन में संचालित है वह भी जगह सकीर्ण होने के कारण खातेदार किसान लेनदेन करने अंदर नहीं जा सकते मुश्किल से दो चार किसान अंदर जा पाते हैं, उसके बाद जगह नहीं रहता। किसान खातेदार गैलरी से ही लेनदेन करते हैं जिससे रकम गिनने एवं मिलान करने में दिक्कत होती है। वर्तमान में बैंक परिसर किराए के भवन में संचालित है जिससे बैंक को अनावश्यक किराया देना पड़ रहा है तथा उपभोक्ताओं को भी लेनदेन करना जोखिम भरा रहता है।
किसानों का कहना है कि ग्राम पंचायत नंदकट्टी द्वारा ग्राम के बाजार चौक स्थित आबादी भूमि में बैंक शाखा भवन निर्माण करने प्रस्ताव कर बैंक के मुख्यालय दुर्ग से निवेदन किया गया है कि प्रस्तावित भूमि में नवीन शाखा सर्वसुविधा युक्त भवन बनाई जाए जिसमें बैंकिग के अलावा फील्ड, कक्ष, लाकर किसान अमानतदारों के बैठने की समुचित व्यवस्था हो। क्षेत्र के किसान खातेदार कई बार नवीन शाखा भवन की निर्माण के लिए मांग कर चुके हैं किंतु आजतक अमल नहीं किया गया है। इसी प्रकार एक अन्य आवेदन में सहकारी समिति धान कोचिया को अध्यक्ष मनोनित किए जाने के संबंध में शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता राजेश साहू, गंगाधर, रमेश साहू, नरेश, संतोष साहू लवकुश आदि ने बताया है कि उनके क्षेत्र के सहकारी समिति में जिस व्यक्ति को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। जिसका मुख्य व्यवसाय अनाज ब्यापार है उनका कहना है कि एक धान कोचिया का सोसायटी में अध्यक्ष बनाया जाना उनके हित में नहीं है। उनके सोसायटी अंतर्गत अनेक काबील पढ़े-लिखे किसान है।
किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए धान कोचिया के स्थान पर किसी किसान का नाम अध्यक्ष पद के लिए मनोनित किया जावे। वहीं ग्राम खेरधा के इतवारी निषाद, अजय कुमार आदि ने नहर में गंदा पानी प्रवाहित किए जाने कि शिकायत की है। उनका कहना है कुछ लोग नहर में गंदा पानी को सीधे नहर में प्रवाहित कर रहे हैं एवं जामुल मुरमुंदा मार्ग किनारे गोबर फेंका जा रहा है। इससे लोगों को आने जाने में असुविधा हो रही है। इसी तरह ग्राम पंचायत करंजा भिलाई सरपंच ने वहां पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ शिकायत की है। जनदर्शन में आज आवास, अतिक्रमण, सीमांकन सहित विभिन्न मामलों को लेकर जन सामान्य की ओर से कुल 94 आवेदन सौंपे गए।