दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 19 अगस्त। प्रिज्म प्राइवेट आईटीआई ने सत्र 2025 के लिए नए छात्रों के प्रवेश एवं शिक्षारंभ की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर संस्थान परिसर में एक संक्षिप्त उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें नवप्रवेशी छात्रों, फैकल्टी सदस्यों और अतिथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। संस्थान के प्रशिक्षण अधिकारी शिवानी सिंह ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा-प्रिज्म प्राइवेट आईटीआई का उद्देश्य केवल तकनीकी शिक्षा प्रदान करना नहीं, बल्कि प्रत्येक छात्र को आत्मनिर्भर बनाना है। हमारा फोकस ‘सीख कर कमाओ’ की सोच पर आधारित है। संस्था के डायरेक्टर असीम साहू ने सभी विद्यार्थियों का प्रिज्म परिवार में स्वागत किया और अच्छे भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्राचार्य ललित कुमार साहू ने संस्थान का जानकारी देते हुए बताया कि प्रिज्म प्राइवेट आईटीआई 2014 से संचालित है। संस्थान में फिटर, इलेक्ट्रिशियन, कोपा, स्टेनोग्राफर, (हिन्दी), ऐसे प्रमुख कोर्सेज के साथ-साथ रोजगारपरक प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। छात्रों को उद्योग आधारित आधुनिक प्रयोगशालाएं, अनुभवी प्रशिक्षक, वर्कशॉप की सुविधा और प्लेसमेंट सहयोग भी उपलब्ध कराया जाएगा। संस्था में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले ओपन प्लेसमेंट कैंप ‘उड़ान’ के बारे में जानकारी दी। इस वर्ष सत्र की थीम है कौशल है शक्ति तकनीक है भविष्य तथा सभी प्रशिक्षण अधिकारियों ने प्रशिक्षणार्थियों सम्बोधित करते हुए मुकेश साहू ने सभी स्टूडेंट का स्वागत किया और अच्छे भविष्य की कामना किया। इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण अधिकारी निधि यदु मैडम ने सभी स्टूडेंट को अनुशासन के साथ रहने और भविष्य में अनुशासन का महत्व बताया।
स्टेनोग्राफर प्रशिक्षण अधिकारी करन साहू ने सभी स्टूडेंट्स का स्वागत किया और स्टेनोग्राफर सब्जेक्ट के महत्व को बताया। संस्था के फिटर प्रशिक्षण अधिकारी ओम प्रकाश सर ने सभी स्टूडेंट को आईटीआई के बाद अपना भविष्य रेल्वे , भारतीय सेना, नौसेना , वायु सेना,अनुसन्धान में मिलने वाले शासकीय नौकरी के अवसर की जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित आशीष साहू सर ने सभी स्टूडेंट को हमेशा हेल्प के लिए भरोसा दिलाया।