दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 18 अगस्त। नगर पालिक निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आगमन होना है। जिसमें शहर के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देते हुए निर्माण संबंधी विभिन्न स्थलों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया जाएगा।
भिलाई शहर के आवश्यक विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए 66 कार्यों का भूमिपूजन लगभग 241 करोड़ रूपये की लागत एवं 46 कार्यों का लोकार्पण लगभग 19 करोड़ रूपये की लागत से होना प्रस्तावित है। इस तरह कुल 260 करोड़ रूपये के कार्यो का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया जाना है। मुख्यमंत्री द्वारा भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम 18 अगस्त को समय अपरान्ह 2 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम का उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव अध्यक्षता करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि विजय शर्मा उपमुख्यमंत्री, गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा प्रभारी मंत्री जिला दुर्ग कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में शहर एवं जिला के अन्य विशिष्ट अतिथि गण विशेष रूप से शामिल रहेंगे। कार्यक्रम में शासन के विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। मृतक निगम कर्मचारी परिवार के 2 को अनुकंपा नियुक्ति, वूमेन फॉर ट्री स्कीम से सामग्री प्रदाय, समाज कल्याण विभाग ट्राई साइकिल, महिला बाल विकास विभाग, श्रम विभाग से सहायता, सफाई विभाग सुरक्षा किट एवं अन्य विभागों से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।