दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 18 अगस्त। जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर रविवार को सर्व यादव समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा पचरीपारा स्थित यादव छात्रावास से प्रारंभ हुई। शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए शोभायात्रा का वापस यादव छात्रावास पहुंचकर समापन हुआ। शोभायात्रा में भगवान श्री कृष्ण व राधा की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।
शोभायात्रा का पचरीपारा वार्ड 28 की पार्षद ममता सेन और पूर्व पार्षद राकेश सेन के नेतृत्व में हनुमान मंदिर के पास पचरीपारा में भव्य स्वागत किया गया और शोभायात्रा में शामिल यादव समाज के लोगों को पेयजल का वितरण किया गया। शोभायात्रा में यादव समाज के जिला अध्यक्ष बोधन यादव, शहर अध्यक्ष अमर सिंह यादव, सचिव शंकर यादव, किशन सिंह, यादव, गणेश यादव, मुनू दुबे, जितेश यादव, सूर्या साहू, कपिल यादव, प्रेम यादव, अर्जुन मांडवी, महेंद्र यादव के अलावा यादव समाज की महिला व पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हुए। यादव समाज के युवा वर्ग ने भी शोभायात्रा में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।


