दुर्ग

युवा कांग्रेस ने संविधान के सिपाही का किया सम्मान
18-Aug-2025 10:52 PM
युवा कांग्रेस ने संविधान के सिपाही का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 18 अगस्त।
जिला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष के नेतृत्व में  विगत में कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जारी संविधान बचाने की मुहिम में जिन पंचायत, वार्ड, ब्लॉक एवं जिला के युवा कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा सक्रिय भूमिका निभायी जा रही है, उनका सम्मान समारोह दुर्ग राजीव भवन में आयोजित किया गया। इसमें एआई पीसी  के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य थे।

प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा व जिला प्रभारी नरेंद्र वर्मा के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वर्गीय जावेंद्र बंजारे एवं प्रदीप पाटिल जो कि युवा कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता थे उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं राजगीत से कार्यक्रम आरम्भ हुआ। संविधान के सिपाही सम्मान में समस्त युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को संविधान की एक प्रति भेंट की गई व देश आंख मिलाकर असंवैधानिक ताकतों का मुकाबला करने एवं संविधान की रक्षा हेतु संकल्पित रहने की प्रेरणा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षितिज चंद्राकर ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को दी। साथ ही जिला पंचायत सदस्य आशा विक्की मिश्रा, पूर्व जनपद अध्यक्ष सरस्वती रात्रि एवं पूर्व जनपद सभापति ज्ञानेश्वर मिश्रा, गुरदीप सिंह भाटिया ने दुर्ग जिले के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की सराहना की।
ज्ञानेश्वर विक्की मिश्रा ने कहा दुर्ग जिले के युवा कांग्रेस संगठन से पूरे देश के युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में अहिवारा ग्रामीण अहिवारा नगर जामुल ब्लॉक एवं भिलाई तीन चरोदा ब्लॉक सहित दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्रामीण ब्लॉक रिसाली ब्लॉक व उतई ब्लॉक के अध्यक्ष सहित सभी गांव के युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं वार्ड के अध्यक्ष सहित जिले के पदाधिकारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे जिन्हें संविधान के सिपाही के सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष जयंत देशमुख द्वारा किया गया।  कार्यक्रम में राहुल गांधी द्वारा बिहार में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा के समर्थन में पोस्टर का विमोचन करके वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाए गए।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजीव नेताम, नजरुल खान, दीक्षा पांडे, प्रेम प्रकाश पांडे, डेविड चंद्राकर, अमित सिंह राजपूत, फिरोज खान, आकाश सेन, धर्मेश देशमुख, अहमद चौहान, यशवंत देशमुख, दीपांकर साहू, हेमंत साहू, हेमचंद जैन, विजय धर्मा, गोपी वर्मा, पंकज सिंह, आमिर अली, दीप चंद्राकर, नवीन वर्मा, ईलेश्वर गायकवाड, पुष्पकांत चंद्राकर, लोकेंद्र वर्मा, खिलेंद्र देशमुख, शुभम देशमुख, लोकेश देशमुख, सुदेश ठाकुर, हेमचंद देशमुख, गोपी निर्मलकर, सुरेंद्र देशमुख, मुकेश देशमुख, मुकेश कुमार साहू, चिंटू साव, दीपक जैन, दीप सारस्वत, तुषार वर्मा, चंद्र मोहन गभने, चंद्रशेखर साहू, अजीत साहू, दानसिंग साहू, तुषार वर्मा, दीपेश वर्मा, सिद्धार्थ देशमुख, उत्तम सिंह, विकास साहू, अजय वर्मा, अजय ठाकुर, राकेश निषाद, मुरली कृष्ण, करण यादव, कयूम खान, कार्तिक देशमुख, प्रांजल कुर्रे आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट