दुर्ग

भारत माता की आरती, महिला चेम्बर भिलाई की प्रस्तुति
18-Aug-2025 8:14 PM
भारत माता की आरती, महिला चेम्बर भिलाई की प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 18 अगस्त। भिलाई महिला चेम्बर द्वारा 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्रीराम चौक में माँ भारती की भव्य आरती का आयोजन किया गया, जिसकी जिम्मेदारी महिला चेंबर की टीम ने निभाई।

इस कार्यक्रम में वार्ड के पार्षद भोजराज सिन्हा, उद्योग चेम्बर अध्यक्ष जेपी गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष करमजीत बेदी समन्यक सुनील मिश्रा एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण शामिल हुए। आयोजन के दौरान देशभक्ति माहौल में माँ भारती की आरती उतारी गई और उपस्थित जनसमूह ने भारत माता की जयघोष किया। इसी क्रम में समाज के प्रति महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सफ़ाई दूतों का शॉल एवं सम्मान-पत्र देकर अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दृष्टि बाधित बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीत गाये गए। बच्चों ने सभी को भाव विभोर कर दिया।

महिला चेंबर अध्यक्ष सुमन कनोजे व कार्यकारी अध्यक्ष रश्मि वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ मातृभूमि के प्रति आस्था प्रकट करना और स्वच्छता सैनिकों के कार्य के प्रति आदर व्यक्त करना था। विशेष अतिथि के रूप में ममता सिन्हा, राकेश मल्होत्रा, रोहित साहू, गुलशन,अमर उपस्थित रहे। अनमोल अभय हिमांशु छबि निखिल ओम भूषण के द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया

इस आयोजन को सफल बनाने मे मुख्य रूप से संरक्षक गीता वर्मा, प्रभारी सरोजिनी पाणिग्रही महामंत्री सविता शर्मा,सुनीता सोनी,अमिता जैन, नमिता त्रिपाठी,विजयालक्ष्मीसाह ,पूजा वर्मा सुनीता सिन्हा ,टीना सतपुते, राजेश्वरी राव, आर. शेखरन पुष्प लता ,लक्ष्मी ,उर्वशी दास उपस्थित थी।


अन्य पोस्ट