दुर्ग

दुर्ग में जोरदार बारिश, मोंगरा से शिवनाथ में छोड़ा 19 हजार क्यूसेक पानी
18-Aug-2025 6:54 PM
दुर्ग में जोरदार बारिश, मोंगरा से शिवनाथ में छोड़ा 19 हजार क्यूसेक पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 18 अगस्त। दुर्ग जिले में हुई जोरदार बारिश के बाद अल्प वर्षा से चिंतित किसानों के चेहरे में फिर रौनक लौट आई है। जिले के दुर्ग तहसील में आज 89.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। वहीं मोंगरा जलाशय से आज शिवनाथ में 19 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, इससे शिवनाथ का जलस्तर फिर बढऩे लगा है।
तहसीलवार बारिश को लेकर प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पाटन तहसील में आज 50, भिलाई तीन 40.4, बोरी 16.6, अहिवारा 12.7 एवं धमधा तहसील में 11 मिमी वर्षा हुई। इस प्रकार आज जिले भर में औसत 36.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज किया गया। इसे मिलाकर जिले में अब तक 603.5 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है जो कि आज की तिथि में सामान्य औसत वर्षा 548.7 मिमी से काफी अधिक है। जिले में अब तक सर्वाधिक 789.5 मिमी औसत वर्षा पाटन तहसील में हुई। इसी प्रकार अहिवारा 684.6, दुर्ग 631.4, बोरी 545.2, धमधा में 532.6 मिमी वर्षा हो चुकी है।


जोरदार बारिश के बाद मोंगरा जलाशय से छोड़े जा रहे पानी मात्रा 1000 से बढ़ाकर 19000 क्यूसेक कर दिया गया। इससे शिवनाथ का जलस्तर एक बार फिर बढऩे लगा है। समाचार लिखे जाने तक शिवनाथ नदी पर स्थित महमरा एनीकट के 7 फीट ऊपर तक पानी चढ़ गया था। हालांकि मोंगरा छोड़े जा रहे पानी की मात्रा में कमी कर इसे 16000 क्यूसेक कर दिया गया, मगर दुर्ग में हुई जोरदार बारिश की वजह से स्थानीय वालों से होकर भी भारी मात्रा में नदी में पानी का आवक जारी है। इधर झमाझम बारिश के बाद उफनती शिवनाथ का नजारा देखने महमरा एनीकट के पास दिनभर लोगों की काफी भीड़ रही। महमरा एनीकट के रपटे के पहले बेरीकेट लगा दिए गए ताकि उफनती शिवनाथ का नजारा देखने पहुंचे लोग सेल्फी लेने नदी के करीब न जा सके।


अन्य पोस्ट