दुर्ग
समिति की बैठक में कई निर्णय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 18 अगस्त। सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर समिति की आवश्यक बैठक आयोजित की गयी जिसमें इस वर्ष क्वांर नवरात्र पर्व 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष आयोजन किया जावेगा।
प्रतिवर्ष शारदीय क्वांर नवरात्र पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, आयोजन को सफल बनाने एवं कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने हेतु समित्ति की आवश्यक बैठक 17 अगस्त को पंचवटी भवन शिवनाथ नदी रोड में आयोजित की गयी जिसमें सर्वसम्मति से इस वर्ष क्वांर नवरात्र पर्व उत्सव बड़े धूमधाम से बनाने का निर्णय लिया गया। समित्ति के सुजल शर्मा ने बताया कि शहर के श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा, दुर्ग में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्योति कलश की स्थापना की जाएगी।
समिति की बैठक में मंदिर वर्तमान में विभिन्न निर्माण कार्य करवाने हेतु दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव द्वारा 10 लाख रुपए अपनी विधायक निधि से दी गई राशि दिए जाने हेतु विधायक गजेंद्र यादव का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। साथ ही साथ समिति के वर्तमान 2 सदस्य जो पार्षद निर्वाचित हुए है प्रतिभा सुरेश गुप्ता और कुलेश्वर साहू सम्मान समिति के अध्यक्ष अशोक राठी ने किया एवं सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई दी।
बैठक में विठ्ठल दास भूतड़ा, मिलापचंद ओसवाल, गौतम जैन, गोपाल शर्मा, अशोक राठी, नवल अग्रवाल, महेश टावरी, राजेंद्र साहू, राजेश शर्मा, मनोज भूतड़ा, प्रवीण भूतड़ा, सुरेश गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, घनश्याम पंड्या, नरेंद्र शर्मा, घनश्याम जोशी, विजय जैन, राहुल शर्मा, मनोज गुप्ता एवं समित्ति के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।


