दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 17 अगस्त। छत्तीसगढ़ निषाद (केवट) समाज ने भिलाई नगर परिक्षेत्र के अंतर्गत स्थित प्रांतीय कार्यालय श्री राम जानकी मंदिर निषाद छात्रावास कोहका भिलाई में स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया ।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री रामचंद्र जी की पूजा आरती से की गई, उसके पश्चात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं महापुरुषों के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं ध्वजारोहण कर मिष्ठान्न वितरण किया गया।
समाज के वरिष्ठ जनों ने समाज की एकता अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया, सभी को आगे बढऩे के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। समाज के कानून व्यवस्था को दृढ़ता से पालन करने कहा। क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. राजकुमार निषाद ने अपने उद्बोधन में समाज के विकास, समृद्धि, एवं खुशहाली के लिए समर्पित भाव से जिम्मेदारी के साथ समाज की सेवा करने निवेदन किया।
नरेन्द्र निषाद सचिव भिलाई नगर ने अतिथियों एवं पदाधिकारी का धन्यवाद आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की।
इस अवसर पर भोज प्रसाद निषाद पूर्व प्रांतीय कोषाध्यक्ष तीरथ निषाद प्रांतीय प्रचार सचिव चिंताराम निषाद पूर्व प्रांतीय पदाधिकारी महादेव निषाद प्रांतीय कार्यालय सचिव तीरथ निषाद बद्री पारकर पूर्व जिला अध्यक्ष दुर्ग के पी निषाद वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रथम अध्यक्ष भिलाई नगर बंशी लाल निषाद वरिष्ठ समाज सेवी भिलाई नगर तुलसीराम निषाद पूर्व अध्यक्ष भिलाई चोवा राम निषाद संगठन सचिव भिलाई डी आर निषाद अमर सिंह निषाद धरमबंती निषाद उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ भिलाई टीकम निषाद अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ भिलाई नीलकंठ निषाद येमेंद्र कुमार निषाद छात्रावास के बच्चे मातृ शक्तियां एवं अन्य नागरिक बंधु उपस्थित रहे।