दुर्ग

ट्रक ने बाइक को कुचला, दो की मौत
17-Aug-2025 4:48 PM
ट्रक ने बाइक को कुचला, दो की मौत

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
दुर्ग, 17 अगस्त।
भिलाई के नेहरू नगर बायपास तिराहे पर 15 अगस्त की रात सड़क हादसे में मोटर साइकिल सवार महिला और पुरुष की दर्दनाक मौत हो गई। 
सेक्टर 6 निवासी हीरालाल वर्मा पिता देवलाल वर्मा (39 वर्ष) सेक्टर 6 की ही रहने वाली रुमाना परवीन पति शेख जाबिर (35 वर्ष) को कहीं छोडऩे जा रहा था। इसी दौरान तिराहे पर एक ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। हादसे में रुमाना परवीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं हीरा लाल की सुपेला अस्पताल में कुछ देर बाद मौत हो गई।

 

शुक्रवार रात 8 बजे के आसपास हीरा लाल वर्मा अपनी मोटर साइकिल सीजी 07 बीपी 3681 में रुमाना परवीन को बिठाकर दुर्ग की ओर से नेहरू नगर तिराहे के पास पहुंचा और बायपास की ओर जाने मुड़ रहा था। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। मोटर साइकिल सवार दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था और ट्रक का पहिया रुमाना परवीन के सिर से गुजर गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हीरा लाल वर्मा के सिर पर गंभीर चोट लगी। उसे पुलिस ने सुपेला के शास्त्री अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। दोनों को कुचलने के बाद ट्रक भाग निकली। पुलिस हादसे की जिम्मेदार ट्रक की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक कर रही है।


अन्य पोस्ट