दुर्ग

सहकारी बैंक दुर्ग में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
16-Aug-2025 4:42 PM
सहकारी बैंक दुर्ग में कलेक्टर  ने किया ध्वजारोहण

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
दुर्ग, 16 अगस्त।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग प्रधान कार्यालय परिसर में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बैंक के प्राधिकृत अधिकारी एवं कलेक्टर दुर्ग अभिजीत सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं इस अवसर पर उपस्थित प्रधान कार्यालय दुर्ग एवं शाखा दुर्ग के अधिकारी व कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएॅ दी। 

इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा माइक्रो एटीएम पर उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला बालोद के सेवा सहकारी समिति भंडेरा, पापरा जिला दुर्ग से तिरगा, बटंग जिला बेमेतरा से मजगांव को साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला बालोद के फरदफोड़, फागुनदाह एवं रजोली जिला दुर्ग से नंदौरी एवं जिला बेमेतरा से परपोड़ी समिति को तथा पैक्स कम्प्यूटराईजेशन के अंतर्गत आई.सॉल्यूशन टीम प्रभारी कुणाल सिंह एवं उनकी टीम को प्रषस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया  

कार्यक्रम में रमाकांत द्विवेदी पूर्व संचालक, बैंक अधिवक्ता एस.पी.अग्रवाल एवं सुधीर तिवारी एस.के.निवसरकर बैंक अधिकारी द्वारा स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में सबसे पिछड़े कमजोर एवं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का समग्र विकास ही हमारी प्राथमिकता हो। कार्यक्रम में रोहित वर्मा, कर्मचारी संघ अध्यक्ष एवं धीरेन्द्र देवांगन महासचिव द्वारा संबोधित कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सब बैंक कर्मचारी है एवं शासन द्वारा बनाये गये नियमों के दायरे में रहकर कार्य करना चाहिए। 
 

 

कार्यक्रम का संचालन हृदेश शर्मा द्वारा किया गया। 
इस अवसर पर सुश्री कुसुम ठाकुर, एस.पी.वाहने, रामकुमार वर्मा, विनीत वर्मा, युवराज चंद्राकर, रामकुमार पटेल, चन्द्रशेखर मानिकपुरी सहित प्रधान कार्यालय दुर्ग एवं शाखा दुर्ग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।  


अन्य पोस्ट