दुर्ग

दुर्ग दवा विक्रेता संघ की कार्यशाला में जुटे प्रदेशभर से दवा व्यवसायी, डिप्टी सीएम व पुलिस अफसर हुए शामिल
25-Mar-2025 4:51 PM
दुर्ग दवा विक्रेता संघ की कार्यशाला में जुटे प्रदेशभर से दवा व्यवसायी, डिप्टी सीएम व पुलिस अफसर हुए शामिल

छत्तीसगढ़ में पहली बार 10 जिलों में एंटी नारकोटिक्स  टीम का गठन- डिप्टी सीएम विजय शर्मा
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
दुर्ग, 25 मार्च।
 छत्तीसगढ़ केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर संगठन के मार्गदर्शन में दुर्ग जिला दवा विक्रेता संघ द्वारा  साइबर क्राइम, एनडीपीएस एवं नारकोटिक्स पर  कार्यशाला का आयोजन होटल इंपिरियल जुनवानी चौक भिलाई में किया गया। कार्यशाला में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। विशेष अतिथि के रूप में रायपुर एनडीपीएस के आईजी अजय यादव, राजनांदगांव आईजी  दीपक झा , दुर्ग आईजी  राम गोपाल गर्ग ,   छत्तीसगढ़ केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर संगठन के अध्यक्ष  उमेश सिरोठिया, महासचिव  अविनाश अग्रवाल, दुर्ग महापौर अलका बाघमार,  भिलाई भाजपा अध्यक्ष  पुरुषोत्तम देवांगन, दुर्ग जिला अध्यक्ष  सुरेंद्र कौशिक,   मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ. मनोज दानी, दुर्ग एडीसी बीआर साहू मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि विजय शर्मा ने कार्यशाला में एनडीपीसी एक्ट ड्रग एवं साइबर क्राइम जैसे  महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार व्यक्त किया एवं समस्त केमिस्ट समुदाय का उन्होंने साधुवाद दिया कि ऐसा ज्ञानवर्धक आयोजन उन्होंने आयोजित किया है। मुख्य अतिथि विजय शर्मा ने कहा कि  10 जिलों में एंटी नारकोटिक्स टीम का गठन पहली बार छत्तीसगढ़ मैं किया गया है।  उन्होंने मेडिकल व्यवसाईयो से अपील करते हुए कहा कि वे अपना पूरा व्यवसाय सुचारू रूप से नियमों के अंतर्गत संचालित करें।
 

आईजी अजय यादव, आईजी  दीपक झा ने भी नियमों के अंतर्गत कार्य करने की सलाह दी एवं कहा कि  कोई भी ऐसा असामाजिक तत्व आपको किसी भी प्रकार से प्रताडि़त करता है तो तत्काल पुलिस में शिकायत करें। आसपास संदिग्ध गतिविधियां आपको दिखती है तब भी पुलिस को तुरंत बताएं। उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। आईजी  राम गोपाल गर्ग  ने साइबर अपराध को रोकने हेतु अपने विचार व्यक्त किया। दुर्ग जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष वकार हसन कामदार ने कहा कि आयोजन से दवा व्यवसाईयों को ज्ञानवर्धक जानकारी मिली है। सचिव दीपक बंसल ने कहा कि यह कार्यशाला व्यापार से जुड़े सभी साथियों के लिए न केवल  जानकारी मुलक रही, बल्कि कानूनी जागरूकता बढ़ाने का एक उत्कृष्ट माध्यम भी बनी।

छत्तीसगढ़ दवा संघ के महासचिव  अविनाश अग्रवाल  ने कार्यशाला के माध्यम से समस्त दवा व्यापारियों को  शपथ दिलाई कि वह किसी भी प्रकार से ऐसी दवा का विक्रय किसी भी ऐसे व्यक्ति को नहीं करेंगे, जो उसका गलत इस्तेमाल करता है। खाली सिरिंज भी किसी भी व्यक्ति को नहीं दी जाएगी। अखिल भारतीय दवा संघ के सुधीर अग्रवाल ने पूरे आयोजन के लिए  जिला दवा विक्रेता संघ के समस्त साथियों का आभार व्यक्त किया और ऐसा आयोजन पूरे छत्तीसगढ़ मैं आयोजित करवाने की अपनी मंशा जाहिर की। आभार प्रदर्शन जिला दवा विक्रेता संघ के सचिव दीपक बंसल ने किया।

 

कार्यशाला में  राजनंदगांव, बालोद, बेमेतरा एवं कवर्धा जिला संघ के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव,  प्रदेश पदाधिकारियो के अलावा दुर्ग जिला दवा विक्रेता संघ उपाध्यक्ष विनय पंचोली, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र जैन, सहसचिव महेंद्र मोदी, संगठन सचिव गणेश ताम्रकार, पीआरओ जयवीर  गुप्ता, संरक्षक  केसरमल अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल, राजेश जैन ,अमर मोदी, मनीष अग्रवाल,  अरविंद गोयल, ऋषि द्विवेदी, दिलीप अग्रवाल, ईश्वरी वर्मा, राजेश श्रीवास्तव, विपल कोठारी, मंगल अग्रवाल, चेतन आनंद ताम्रकार, प्रशांत शर्मा मंगल गुप्ता, चिरंजीव राठी, नरेश दहिया, नंदकुमार ताम्रकार, अजय अग्रवाल व अन्य दवा व्यवसायी बड़ी संख्या में शामिल हुए।


अन्य पोस्ट