दुर्ग

भिलाई राउंड टेबल 243 ने बनाए बोरी, दुर्ग में 14 क्लासरूम
07-Jul-2025 7:18 PM
भिलाई राउंड टेबल 243 ने बनाए बोरी, दुर्ग में 14 क्लासरूम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 7 जुलाई।
भिलाई राउंड टेबल 243 ने हाल ही में बोरी दुर्ग में स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में 14 कक्षाओं का निर्माण कराया है। साथ ही साथ स्कूल में इस बार बालक और बालिकाओं के लिए शौचालय एवं वॉटर फिल्टर का प्रबंध भी राउंड टेबल द्वारा किया गया है।
शाला का हस्तांतरण सभी क्लब के सदस्यों के बीच 6 जुलाई को किया गया। इन कक्षाओं के निर्माण से छात्रों को हो रही असुविधा से आराम मिलेगा और पढऩे हेतु एक अनुकूल वातावरण भी बनेगा। इससे पहले भी भिलाई राउंड टेबल द्वारा बिरेभात, कोडिया, समोदा, कोसा नगर, बापू नगर, भसीन तथा ननखट्टी, धौर में स्कूली कक्षाओं का निर्माण कराया गया है। भिलाई राउंड टेबल पिछले 10 सालों से निष्पक्ष इन कक्षाओं का निर्माण कर रहा है। अभी तक कुल 48 कक्षाओं का निर्माण दुर्ग-भिलाई की विभिन्न स्कूलों में कराया जा चुका है। इसके अलावा भिलाई राउंड टेबल द्वारा टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण भी विभिन्न स्कूलों में कराया जा चुका है।

भिलाई राउंड टेबल स्कूली बच्चों से जुड़ी ज़रूरत की चीजों का  भी हमेशा से योगदान करता आया है। कभी खाना खाने के बर्तन, तो कभी बच्चों के जूते और मफलर तो कभी किसी स्कूल में वाटर फि़ल्टर विभिन्न कार्यो मैं हमेशा भिलाई राउंड टेबल का योगदान रहा है। गौरतलब है कि भिलाई राउंड टेबल 243 में भिलाई - दुर्ग क्षेत्र के युवा उद्यमी, शिक्षाविद तथा समाजसेवी प्रमुख रूप से जुड़े हुए है। भिलाई राउंड टेबल द्वारा अब तक विभिन्न स्कूलों में 2 करोड़ की लागत से 48 क्लासरूम का निर्माण किया जा चुका है। भिलाई राउंड टेबल राउंड टेबल इंडिया का एक अभिन्न हिस्सा है।
 


अन्य पोस्ट