दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 7 जुलाई। साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छग साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ डिस्ट्रिक्ट एवं बीएसपी साइकिलिंग क्लब के तत्वावधान में अस्मिता साइकिलिंग ,खेल से ही है पहचान का आयोजन प्रगति भवन ओए बिल्डिंग सिविक सेंटर भिलाई में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा संरक्षक साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छग, अध्यक्षता नरेन्द्र कुमार बंछोर अध्यक्ष बीएसपी साइकिलिंग क्लब , विशिष्ट अतिथि विनोद खाण्डेकर संरक्षण साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छग, परविंदर सिंह महासचिव बीएसपी ऑफिसर एसोसिएशन बीएसपी साइकिलिंग पोलो क्लब, सुधीर बंसल समाजसेवी, शोमा शर्मा संचालक मां शारदा पब्लिक स्कूल भिलाई उपाध्यक्ष साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ दुर्ग डिस्ट्रिक्ट,वी आर चन्नावार महासचिव साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ दुर्ग संयुक्त सचिव भारतीय साइकिलिंग पोलो महासंघ,तोबन्द वर्मा कोषाध्यक्ष छग साइकिलिंग पोलो संघ, रमेश श्रीवास्तव समाज सेवी,देव प्रकाश वर्मा सचिव साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ दुर्ग डिस्ट्रिक्ट संयुक्त सचिव छग साइकिलिंग पोलो संघ, शशांक देशमुख सचिव दुर्ग जिला साइकिलिंग पोलो संघ संयुक्त सचिव साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ दुर्ग डिस्ट्रिक्ट रहे।
नरेन्द्र बंछोर ने कहा कि साइकिलिंग के संरक्षक भी है सांसद विजय बघेल जी और मार्च से हमने इसकी शुरुआत की थी। भिलाई शिक्षा के साथ में खेलों में भी अपनी प्रतिभा से छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों में भी पहचान बना रहा है।
वी आर चन्नावार ने कहा कि अस्मिता का अर्थ होता है हमारी पहचान जिसे भारत सरकार में शामिल किया गया है, 175 लड़कियों का अब तक रजिस्ट्रेशन हुआ है।
सांसद विजय बघेल ने कहा कि अस्मिता खेल इंडिया भिलाई ही नहीं पूरे भारत में हो। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलों को भी प्रोत्साहित किया है।
बदलती दुनिया में कोई भी न चूके। आज भारी बारिश होने के बावजूद भी बच्चों ने भाग लिया। बच्चों को प्रोत्साहित करने खेल में हम आए हुए हैं।
सांसद विजय बघेल ने ध्वज दिखाकर साइकिलिंग बच्चों को बिदा किया। इस अवसर पर सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।