दुर्ग

पहली बार सामान्य वर्ग पर केंद्रीय नेतृत्व ने जताया भरोसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 25 मार्च। दुर्ग जिले के पाटन ब्लाक के ग्राम धौराभाठा निवासी जिले के दबंग किसान नेता राकेश ठाक़ुर को दूर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी का जिलाध्यक्ष नियुक्त कर कांग्रेस में पहली बार सामान्य वर्ग को मौका दिया गया है । उनकी नियुक्ति की सूचना केंद्रीय नेतृत्व द्वारा एक प्रेस रिलीज कर की गई हैं।
राकेश ठाकुर की मिली इस नई जिम्मेदारी के लिए पाटन ब्लॉक,दुर्ग ग्रामीण ब्लॉक सहित जिले भर के कांग्रेसियों तथा उनके शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है । उनकी नियुक्ति पर नगर कांग्रेस कमेंटी उतई के बहादुर सिंह नेताम, डिकेंद्र हिरवानी,द्वारिका साहू,राकेश साहू,रमशिला नेताम,प्रहलाद वर्मा,भावेश साहू,धनंजय नेताम ,खुमान सिंह साहू, भीषम हिरवानी,सोनू वर्मा,गुलशन शर्मा,शैलेश देवांगन,टीकम , योगेश माण्डले,दीपमाला विष्णु देशलहरे, राधिका हिरवानी,तोषण साहू,संजय गिरी किरण गोस्वामी,सुरता सिंह गढ़े,संतोषी कुंजाम,चंदू पटेल, वीरेंद्र गिरी गोस्वामी सहित नगर के कांग्रेसियों तथा उनके शुभचिंतकों ने भी बधाईयां प्रेषित करते उनके उज्ज्वल राजनीतिक जीवन की मंगल कामना की है ।