दुर्ग

सुपेला अस्पताल की मरच्युरी के फ्रीजर में लाश पड़ गई काली
16-Mar-2025 3:47 PM
सुपेला अस्पताल की मरच्युरी के फ्रीजर में लाश पड़ गई काली

परिजनों का हंगामा, डॉक्टर ने कहा -प्वाइजन की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 16 मार्च।
सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल की मोर्चरी में कल दोपहर पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि शव को सही हालत में रखा गया था लेकिन 24 घंटे बाद निकालने पर वह काला पड़ चुका है। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि शव को बंद फ्रीजर में गलत तरीके से रखा गया, जिससे यह स्थिति हुई।

मिली जानकारी के अनुसार भिलाई-3 उम्दा क्षेत्र निवासी सतनाम सिंह (42 वर्ष) ने होली से एक दिन पहले 13 मार्च की रात अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिवार को घटना की जानकारी 14 मार्च की सुबह हुई। उन्होंने अंदर जाकर कमरे का दरवाजा खोला और शव को फंदे से नीचे उतारा। 

परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपेला के लाल बहादुर अस्पताल की मरच्युरी में रखवा दिया। शव का पोस्टमार्टम 15 मार्च को होना था। आज जब परिजन मोर्चरी पहुंचे और शव को फ्रीजर से निकाला गया तो वह काला पड़ गया था और उसमें से बदबू आ रही थी, जिससे परिजन नाराज हो गए और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। उन्होंने पोस्टमार्टम करने वालों पर आरोप लगाया कि उन्होंने शव को बंद फ्रीजर में गलत तरीके से रखा।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीयम सिंह ने कहा कि कई बार ड्रग या जहर आदि का सेवन करने के चलते बॉडी काली पड़ जाती है। इस मामले में भी शव के कुछ सैंपल लेकर फॉरेंसिक साइंस लैब (स्नस्रु) जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही शरीर के काले पडऩे के सही कारण का पता चल सकेगा।
 


अन्य पोस्ट