दुर्ग

नहर नाला को राजस्व रिकार्ड में शामिल करने आदेशित करने मांग
12-Mar-2025 3:21 PM
नहर नाला को राजस्व रिकार्ड  में शामिल करने आदेशित  करने मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 12 मार्च । पिटौरा नहर नाला, रामपुर कुम्हारी को राजस्व विभाग के नक्शे में शामिल नहीं किया। मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीण ने तहसीलदार कार्यालय भिलाई 3 की कलेक्टर के समक्ष शिकायत की है। उन्होंने नहर नाला को राजस्व रिकार्ड में शामिल किए जाने आदेशित करने मांग की।

शिकायतकर्ता ग्रामीण दिलीप कुमार कोशे रघुनाथ बाड़ी, रामपुर (चोरहा), कुम्हारी ने बताया कि उनका खेत खसरा नंबर 201/9 रामपुर (चोरहा) कुम्हारी जिला दुर्ग में स्थित है। उनके खेत से लगा हुआ पिटौरा नहर नाला आसपास खेतों में जमा अतिरिक्त पानी और बरसाती पानी लिए उपयोग होता है। उनका कहना है कि खेतों का डायवर्सन के भू-अर्जन होने के पश्चात भी राजस्व रिकार्ड में पिटौरा नहर नाला का उल्लेख नहीं किया गया है।

इस संबंध में उन्होंने तांदुला जल संसाधन विभाग, क्रमांक-4 दुर्ग जिला दुर्ग को आवेदन पत्र भी दिया था। इसके बाद तांदुला जल संसाधन विभाग, क्रमांक-4 दुर्ग जिला दुर्ग द्वारा उन्हें अवगत कराया गया है कि पिटौरा नहर नाला से संबंधित सभी दस्तावेज राजस्व रिकार्ड दुरूस्त करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा.) भिलाई-3, चरोदा जिला दुर्ग छ.ग. को विभागीय ज्ञापन क्रमांक 1179/तक. दुर्ग दिनांक 12 दिसंबर 2023 द्वारा भेजे जा चुके हैं। साथ ही एस.डी.एम. कार्यालय से पत्र तहसीलदार कार्यालय भिलाई-3 भेज दिया गया। तहसीलदार कार्यालय द्वारा मात्र न्यायालय में ऑनलाईन मामला क्रमांक 202401101600006 डाल कर ईश्तहार 1 जनवरी 2024 जारी किया । लेकिन इस ऑनलाईन प्रकरण के बारे में कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी, तांदुला जल संसाधन उपसंभाग क्रमांक-4 दुर्ग को कभी भी कोई जानकारी नहीं दी गई एवं ऑनलाईन प्रकरण में हमेशा आवेदक अनुपस्थित दर्शाया गया।

तहसीलदार कार्यालय द्वारा राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी मौजा ग्राम चोरहा तहसील भिलाई 03, जिला दुर्ग छ.ग. को ज्ञापन 29 दिसंबर 2023 द्वारा पिटौरा नाला डायवर्सन के भू-अर्जन होने के पश्चात रिकार्ड दुरूस्त करने बाबत् पत्र जारी कर, उसके बाद उस पर ध्यान नहीं दिया गया। तहसीलदार कार्यालय द्वारा जानबूझकर पिटौरा नहर नाला को राजस्व रिकार्ड में नहीं दर्शाया जा रहा है और कुछ विशेष लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए कोई भी कार्यवाही आगे नहीं बढ़ाई गई। उन्होंने मांग किया कि पिटौरा नहर नाला को राजस्व रिकार्ड में सम्मिलित करने हेतु संबंधित को आदेश किया जावे।


अन्य पोस्ट