दुर्ग

महिला दिवस पर लायनेस क्लब ने मां-बेटियों का किया सम्मान
12-Mar-2025 3:20 PM
महिला दिवस पर लायनेस क्लब ने मां-बेटियों का  किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 12 मार्च। लायनेस क्लब ऑफ दुर्ग सिटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाज में महिलाओं के योगदान की सराहना करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया। आयोजन की खास बात रही कार्यक्रम में मां-बेटियों का भी सम्मान किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दुर्ग महापौर अलका बाघमार थी। अध्यक्षता समाजसेवी एवं डॉ.मानसी गुलाटी ने की। अतिथियों द्वारा अधिवक्ता पूजा केशरी, प्राचार्य दलजीत कोराडा, सांइटिस्ट सपना सोनी, बॉलीवुड कलाकार जागेश्वरी मेश्राम के अलावा समाजसेवी संस्था अंकिता कल्याण समिति के सदस्यों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में क्लब के सदस्य माँ व बेटी भाग्यश्री मोडक़-धनश्री, अनिता पाण्डेय-निकिता, रत्नमाला पालिया-सोनम, पिंकी सम्मानित किए गए।  कार्यक्रम का संचालन आंकाक्षा मिश्रा एवं अनिता तिवारी और आभार प्रदर्शन सुमन पाण्डेय एवं अनिता शक्ला द्वारा किया गया। इस अवसर पर लायनेस क्लब ऑफ दुर्ग सिटी वाइस डिट्रीक्ट प्रेसीडेंट रश्मी अग्रवाल, एरिया ऑफिसर अनिता शुक्ला, रूपीन्दर कौर कालकेट, रूची सक्सेना, विभा, पुष्पा पाण्डेय, पुष्पा मिश्रा, बरखा,बिन्दू, रीतू, मंजू बरमेचा,  उभयराम, भारती कुर्रे, वर्षा गुप्ता, अनुराधा दुबे के अलावा अन्य सदस्य मौजूद रही।


अन्य पोस्ट