दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 मार्च। भारतीय विश्वविद्यालय सभागार में शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में आयोजित शिकसा महोत्सव 2025 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुए और मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया।
विधायक ललित चंद्राकर ने कहा शिकसा संस्था शिक्षकों व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित एक बहुआयामी संस्था है जो हमेशा रचनात्मक कार्य करते हैं और लोगों के जीवन में खुशियां लाने का काम करते हैं। एक शिक्षक सभी के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आज हम ऐसे शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए एकत्रित हुए हैं जिन्होंने अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया है और लोगों के जीवन में खुशियां लाने का काम किया है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संस्थापक और संयोजक शिवराज देवांगन, कौशलेंद्र पटेल डॉ. बोधिराम साहू, राधेश्याम केवट, नीता त्रिपाठी पुष्पांजलि ठाकुर आरती शुक्ला नीता त्रिपाठी, संध्या पाठक सहित बड़ी संख्या में शिक्षक साथी उपस्थित रहे।