दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 मार्च। नगर की ओम सत्यम शिक्षण एवं जन विकास समिति के सचिव जिला चिकित्सालय के जीवनदीप समिति के आजीवन सदस्य श्री सत्य साई सेवा समिति के जिला मेडिकल कॉर्डिनेटर सत्यम शिवम सुंदरम समिति के अध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य दिलीप ठाकुर और ओम सत्यम शिक्षण एवं जन विकास समिति के अध्यक्ष केंद्रीय गोंडवाना समाज धमधा गढ़ के मीडिया प्रभारी सत्यम शिवम सुंदरम समिति के सदस्य सीता राम ठाकुर का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा प्रशस्ति पत्र और मेडल से सम्मान किया।
यह सम्मान इनके द्वारा 30 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र कोकड़ी, कोडिय़ा, चिखली, मानपुर, मोहला आदि जगहों पर तथा शहरी क्षेत्रों में वृद्धाश्रम सेंट्रल जेल आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत विज्ञान विकास केंद्र के छात्रावास में अध्ययनरत जाति और जन जातीय छात्राओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण एवं मार्गदर्शन शिविर आयोजित कर चिकित्सा सेवा की गई। इस उल्लेखनीय सेवा की मुख्यमंत्री द्वारा प्रशंसा करते हुए इनका सम्मान किया गया।