दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग,11 मार्च। माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी 10वीं परीक्षा के अंतर्गत 10 मार्च को आयोजित विज्ञान (200) विषय पेपर के दौरान जिले के 5 उडऩदस्ता दल द्वारा 25 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किसी भी केन्द्र में अनुचित साधन का उपयोग नहीं पाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार श्री अरविन्द कुमार मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग द्वारा 4 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर कसारीडीह दुर्ग, शासकीय उच्चतर माध्यमिक धनोरा, बोरसी, घुघवा शामिल है।
गौरी शुक्ला सहायक संचालक प्रभारी अधिकारी दुर्ग द्वारा 8 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिसमें उतई, सेजेस उतई, डुण्डेरा, सोमनी, पुरैना, औंधी, घुघवा, पहंडोर शामिल है। गोविंद साव विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी दुर्ग द्वारा 5 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिसमें सेक्टर 7 भिलाई, भिलाई विद्यालय सेक्टर 2, सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 4 भिलाई, सेजेस छावनी, पं.ज.ल.ने.हो.से. न्यू खुर्सीपार शामिल है।
इसी तरह प्रदीप कुमार महिलांगे विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पाटन द्वारा 5 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिसमें कानाकोट, सेजेस मर्रा, सेमरी, सेजेस रानीतराई, सेजेस जामगांव आर तथा कैलाश साहू विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धमधा द्वारा 3 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिसमें गिरहोला, सेमरिया, मेड़ेसरा शामिल है।