दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 10 मार्च। पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत जियो सेंटर चरोदा के असिस्टेंट मैनेजर ने सब्जी विक्रेता के आधार कार्ड, लाइव फोटो व बायोमैट्रिक लेकर बिना स्वीकृति के अन्य व्यक्ति को सिम जारी कर धोखाधड़ी की है। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस मामले में धारा 419, 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पुरानी भिलाई पुलिस ने बताया कि प्रार्थी किशोर पटेल (44 वर्ष ) निवासी बजरंग चौक ग्राम -उमदा भिलाई 03 में रहता है जो कि पेशे से सब्जी विक्रेता है।
उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई कि स्वयं के नाम से आधार कार्ड देकर जियो कंपनी का सिम लिया था। इस सिम का उपयोग किशोर पटेल के पुत्र जतिन पटेल कर रहा है। जतिन जो मोबाईल सिम चला रहा था वह जून 2024 में गुम गया था। तब किशोर पटेल ने वर्ष 2024 जून 10 से 20 तारीख के मध्य उसी सिम नंबर को चरोदा जियो सेंटर मे जाकर उसी नंबर का नया सिम जारी करने के संबंध में पूछा तो वहां मौजूद शिवम देशमुख ने किशोर पटेल को विश्वास दिलाया कि गुम हुए सिम का नंबर ही जारी करेंगे और कोई सिम जारी नहीं होगा। इसके लिए औपचारिकताएं आधार कार्ड देकर लाईव फोटो व बायोमैट्रिक कर उसी नंबर का नया सिम 50 रूपये देकर लिया था। 21 फरवरी 2025 को जतिन का मोबाईल सिम नंबर फिर से गुम जाने पर चरोदा जियो सेंटर में जाकर अपना आधार कार्ड देकर लाईव फोटो व बायोमैट्रिक कर उसी नंबर का नया सिम लिया था। साइबर पुलिस दुर्ग के माध्यम से प्रार्थी को पता चला कि किशोर पटेल के आधार कार्ड नाम से तीन सिम नंबर जारी हुआ है, तब किशोर ने पुलिस को बताया कि उनके नाम से दो सिम नंबर खरीदा है, जिसमें से एक सिम नंबर वह स्वयं तथा दूसरा सिम नंबर उसका पुत्र जतिन पटेल उपयोग करता है। तीसरा सिम नंबर उसके द्वारा नहीं खरीदा है। सिम खरीदते समय जियो सेंटर में काम करने वाले शिवम देशमुख ने प्रोसेस कम्पलीट नहीं हुआ फिर से लाइव फोटो और बायोमैट्रिक देना है कहकर दो बार किशोर का लाइव फोटो व बायोमैट्रिक किया गया था। किशोर पटेल की जानकारी के बिना एक अन्य सिम नंबर फर्जी तरीके से जारी कर किशोर पटेल का नाम का सिम होना जानते हुए भी किसी अन्य व्यक्ति को बिक्री कर धोखाधड़ी किया है। किशोर पटेल की रिपोर्ट पर पुरानी भिलाई पुलिस ने चरोदा जियो सेंटर के असिस्टेंट मैनेजर शिवम देशमुख के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।