दुर्ग

महिला को बाइक ने मारी ठोकर, मौत
10-Mar-2025 3:25 PM
 महिला को बाइक ने मारी ठोकर, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 10 मार्च। धमधा थाना अंतर्गत बीती रात तेज रफ्तार मोटर साइकिल चालक ने घर के बाहर खड़ी महिला को ठोकर मार दी। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के पश्चात डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

धमधा पुलिस ने बताया कि श्यामलाल साहू (46 वर्ष) निवासी ग्राम बिरझापुर का रहने वाला है। खेती किसानी का काम करता है।

उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराया कि  8 मार्च को अपने घर के सामने में खडा था कि करीब 8 बजे रात को भाभी श्रीमती फगुनी बाई साहू अपने घर से निकलकर बाहर रोड के किनारे में खड़ी होकर अपने नाती यशवंत साहू को घर आने के लिये बुला रही थी। उसी समय धमधा की ओर से मोटर साइकिल का चालक तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर भाभी श्रीमती फगुनी बाई साहू को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया । 

श्यामलाल ने उन लोगों को उठाया और मोटर साइकिल चालक से उसका नाम पूछा उसने अपना नाम बसंत चतुर्वेदी ग्राम रक्शा का रहने वाला बताया। एक्सीडेंट से फगुनी बाई को गंभीर चोट आई।

उसे इलाज के लिये धमधा सरकारी अस्पताल लाये थे जहां पर भाभी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट पर पुलिस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।


अन्य पोस्ट