दुर्ग

अवैध खनिज परिवहन करते वाहन पकड़ाए
10-Mar-2025 2:59 PM
अवैध खनिज परिवहन करते वाहन पकड़ाए

खनिज महकमा की टीम ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 10 मार्च। खनिज महकमा की टीम ने जिले के  विभिन्न स्थानों दबिश देकर जांच की। इस दौरान अवैध खनिज परिवहन करते 4 वाहन पकड़ाए इन वाहनों पर 80 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना प्रस्तावित किया है।  कलेक्टर ने अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस पर जिला खनिज अधिकारी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में विभागीय अधिकारी दीपक तिवारी के नेतृत्व में खनिज विभाग की टीम ने जिले के रानीतराई, उतई एवं अंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत  दबिश देकर खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की जांच की इस दौरान 4 हाइवा में बिना रायल्टी रसीद के अवैध रूप से खनिज परिवहन करना पाया गया। सभी वाहनो को खनिज सहित जब्त कर संबंधित थाने में पुलिस अभिरक्षा में दिए गए हैं।

पकड़े गए वाहनों में 2 हाइवा एवं 2 ट्रेक्टर शामिल है। इनमें से 3 रेत एवं 1 में ईंट का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। मामले में खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर रोक लगाने विभाग की टीम लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देकर जांच की जा रही है। 2 दिन पहले भी जांच के दौरान अवैध खनिज परिवहन करते 8 वाहन पकड़ाए थे जिस पर ढाई लाख रुपए जुर्माना प्रस्तावित किया गया था। इस तरह सप्ताह भर के अंदर 12 वाहन पकड़े गए हैं, जिनसे जुर्माना के रूप में विभाग को सवा तीन लाख रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।


अन्य पोस्ट