दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 10 अक्टूबर। बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग में सोमवार को पंचमी पर्व बड़े धूम-धाम के साथ मनाया गया संध्या कालीन आरती के बाद कलश चढ़ा कर माता रानी का सिंगार किया गया।
दरबार के लक्ष्मण बाबा ने बताया कि नंद पंडा ,भोलू साहू, मनोज पटेल के द्वारा पंचमी की रस्म पूरी विधि विधान के साथ किया गया साथ ही पंचमी के दिन सुबह से ही दरबार में भक्तों का तांता लगा रहा खीर पुड़ी चुनरी हार फुल लेकर दरबार पहुंच कर माता रानी की पूजा करते रहे। हर रोज रात्रि में गुलाब साहू एवं हेमंत तेली जस एवं भजन गायक के मंडली द्वारा माता सेवा का कार्यक्रम चल रहा है।
रात्रि में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्तों का मेला लगा रहता है। नौ दिन तक पूरे गांव के साथ बाहर के भक्तगण माता रानी की सेवा में लीन हो गये है। इस दरबार में भक्तों के द्वारा 186 मनोकामनाएं ज्योति प्रज्वलित किया गया है। दरबार में विदेश कनाडा, महाराष्ट्र ,बलिया ,उत्तरप्रदेश, एमपी ,उडि़सा अमेरिका एवं हर जिले के भक्तों द्वारा मनोकामना पूर्ण होने पर ज्योति प्रज्वलित किया गया है।
लक्ष्मण बाबा ने बताया कि महाअष्टमी हवन शाम 4 बजे से एवं ज्योति विसजर्न शोभा यात्रा शुक्रवार को शाम 4 बजे से रखा गया है अत: सभी भक्तों से आग्रह है कि समय का विषेश ध्यान रखे।