दुर्ग

हत्या, 3 और गिरफ्तार
10-Oct-2024 2:26 PM
हत्या, 3 और गिरफ्तार

दुर्ग, 10 अक्टूबर। चंडी मंदिर के पास मठपारा में सोमवार की देर रात को हुई दादू देशमाने की हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है। 7 अक्टूबर की रात लगभग 12.30 बजे आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते चंडी मंदिर के पास कैटरिंग का कार्य करने वाले दादू देशमाने (34) को रोक कर उसके साथ मारपीट करते हुए ईंट एवं पत्थर से उसका सिर कुचल दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों अनिल साहू, किशन यादव एवं विशाल देवांगन उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया था। 

वहीं अन्य की तलाश में टीम लगी हुई थी। बुधवार को कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने आरोपी नवनीत उर्फ छोटू, नवीन उर्फ नेहरू ठाकुर तथा एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।


अन्य पोस्ट