दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 2 अक्टूबर। देशव्यापी कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत नेहरू युवा केंद्र दुर्ग छत्तीसगढ़ के नेतृत्व व जिला प्रशासन दुर्ग के सहयोग से दुर्ग जिले के शिवनाथ नदी तट पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्लास्टिक कचरे का एकत्रीकरण किया गया।
जिला युवा अधिकारी नितिन कुमार शर्मा ने बताया- स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक पूरे देशभर में विशेष अभियान के रूप में आयोजित की जा रही है। इसी के तहत दुर्ग जिले के प्रत्येक गांवों व नगरों में विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से आयोजित की जा रही है।
कार्यक्रम में नगर निगम दुर्ग के आयुक्त लोकेश चंद्राकर बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कहा स्वच्छता कार्य को सभी युवाओं को अपने दैनिक जीवन में शामिल कर अपने अन्य युवा साथियों को भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने प्रेरित करें।
इस कार्यक्रम में माय भारत दुर्ग के साथ घनश्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय व सुराना महाविद्यालय के 80 से ज्यादा स्वयंसेवक सम्मिलित हुए। सभी स्वयंसेवको को कैप एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में एपीए आरती मिश्रा, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी निशा साहू, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उमेश वैद्य, ललेश्वरी साहू , आशीष, आकांक्षा, मृदुल, सुशील, अदनान, योगेश, निमिष सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।