दुर्ग

आश्वासन पर आंदोलन स्थगित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 18 जुलाई। भारतमाला परियोजना के तहत राजनांदगांव से हैदराबाद तक 6 लेन सडक़ निर्माण के विरोध में किसानों और ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन कार्य रोको आंदोलन शुरू कर दिया है। आंदोलनकारियों का कहना है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे।
आंदोलनकारियों की मांग है कि शिवनाथ नदी पर ब्रिज की लंबाई नाले से 500 मीटर पहले से लेकर पूरी नदी तक की जाए और मांग विनोद पहुंच मार्ग पर ब्रिज की ऊंचाई 6 मीटर की जाए। इससे किसानों को अपनी फसलें आसानी से ले जाने में मदद मिलेगी और मूर्तिकारों को भी अपनी मूर्तियों को आसानी से ले जाने में मदद मिलेगी। वरिष्ठ कांग्रेसी मोहन लाल हरमुख ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 6 माह के भीतर किसानों और ग्रामीणों की मांगें पूरी नहीं हुईं, तो प्रदर्शन और लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हम अपनी मांगों के लिए संघर्ष करने के लिए तैयार हैं और हमें अपनी जमीन और जीविका की रक्षा करनी होगी।
शासन के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार वासु मित्र दीवान ने किसानों और ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि उनकी मांगें पूरी की जाएंगी। उन्होंने कहा कि हम किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं को समझते हैं और उनकी मांगों को पूरा करने के लिए काम करेंगे।
उन्होंने वादा किया कि शिवनाथ नदी पर ब्रिज की लंबाई नाले से 500 मीटर पहले से लेकर पूरी नदी तक की जाएगी और थनौद पहुंच मार्ग पर ब्रिज की ऊंचाई 6 मीटर की जाएगी, और आंदोलन को विराम करने का गुजारिश की। नायब तहसीलदार के आश्वासन के बाद आंदोलनकारियों ने अपना आंदोलन स्थगित करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हम प्रशासन के आश्वासन पर भरोसा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि हमारी मांगें पूरी की जाएंगी।
आंदोलन में केशव बंटी हरमुख, वरिष्ठ कांग्रेसी मोहन लाल हरमुख, जिला पंचायत सभापति प्रिया साहू, जनपद पंचायत संगीता साहू, पूर्व जनपद सभापति हरेंद्र देव, थनौद सरपंच मेनका देशमुख, अंजोरा सरपंच संतोष सारथी, बिरेझर सरपंच इंद्रजीत साहू, चंगोरी सरपंच हिरामन देशमुख, दिनेश देशमुख, अनिल देवांगन, पप्पू देशमुख, संतोष देवांगन, माखन साहू और क्षेत्र के किसान व ग्रामीण शामिल थे।