दुर्ग

सौर्य ऊर्जा : विकसित भारत की ओर एक कदम
18-Jul-2025 5:28 PM
सौर्य ऊर्जा : विकसित भारत की ओर एक कदम

कलेक्टर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ जागरूकता कार्यक्रम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 18 जुलाई।
बुधवार को सुपेला में सौर ऊर्जा पर आधारित एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य था — नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के प्रति जनजागरूकता फैलाना और आमजन को सौर ऊर्जा के लाभों से परिचित कराना।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग जिले के कलेक्टर अभिजीत सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने कहा- सौर ऊर्जा न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी है, बल्कि यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है। हमें आने वाली पीढिय़ों के लिए एक स्वच्छ और हरित भविष्य सुनिश्चित करना है।
चेम्बर महामंत्री अजय भसीन ने अपने उदबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं का घर घर  लाभ उठा सके और हरित क्रांति में सहयोगी बने इसी मंशा से आयोजन किया गया है। सभी व्यापारी इन योजनाओं को समझकर अपने अपने व्यवसाय क्षेत्र में सौर ऊर्जा का उपयोग बढ़ाये। कार्यक्रम में संजय मिश्रा द्वारा सौर पैनल की तकनीकी जानकारी, सरकारी योजनाएं, सब्सिडी और स्थापना की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भिलाई चेम्बर के चेयरमेन दिनकर बासोतिया,सलाहकार अनील शर्मा,अनिल जेठानी,रोहन कुकरानीया,लल्लन तिवारी,शमन नथानी, उद्योग चेम्बर अध्यक्ष जे पी  गुप्ता,मनोहर कृष्णानी, राकेश मल्होत्रा,नरेश वासवानी,प्रमोद कोल्हटकर,संतोष गेहानी व अनेक चेम्बर के सदस्य उपस्थित थे।
महिला चेम्बर द्वारा 19 जुलाई को सावन संग व्यापार कार्यक्रम अग्रसेन भवन सैक्टर 6 में 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित है। यह जानकारी मिडिया प्रभारी शंकर सचदेव ने दी।


अन्य पोस्ट