दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 18 जुलाई। नगर पालिक निगम भिलाई स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में पिछले वर्ष के सर्वेक्षण मुकाबले में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। महापौर नीरज पाल, आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, नेता प्रतिपक्ष, उप नेता प्रतिपक्ष, महापौर परिषद स्वास्थ्य प्रभारी, महापौर परिषद सदस्यगण, सभी पार्षदगण एवं अधिकारी /कर्मचारियों एवं शहर वासियों के लगातार प्रयास और मेहनत से स्वच्छता के क्षेत्र में भिलाई शहर का नाम पुरे देश में चर्चित हुआ है। सफलता की श्रेणी में भिलाई शहर अपने कदम आगे बढ़ा रहा है।
महापौर एवं आयुक्त के विशेष मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम भिलाई स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में पिछले साल के स्वच्छता सर्वेक्षण के मुकाबले में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। इस वर्ष सभी 4566 निकायों की संयुक्त रैकिंग में 22वां रैंक हासिल की है।
जबकि पिछले साल 267 रैंक हासिल किया गया था। 3 से 10 लाख जनसंख्या की कैटेगरी में पूरे देश में 7वां रैक एवं साथ ही पिछले वर्ष 1 स्टार रैकिंग से 3 स्टार रैंकिंग एवं ओ.डी.एफ. प्लस प्लस से वाटर प्लस हासिल किया गया है। भिलाई नगर का 12500 प्राप्तांक में से 11055 अंक 88.44 प्रतिशत प्राप्त हुआ हैं, जबकि पिछले वर्ष 9500 अंक में से 6311 अंक, 66.43 प्रतिशत प्राप्त हुआ था। 3 से 10 लाख जनसंख्या की कैटेगरी में पूरे देश में 7वां रैक है, जबकि पिछले वर्ष 78वां रैंक में था।
महापौर ने कहा नगर निगम भिलाई को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में 3 से 10 लाख जनसंख्या की कैटेगरी में पूरे देश में 7वां रैक एवं साथ ही पिछले वर्ष 1 स्टार रैकिंग से 3 स्टार रैंकिंग एवं ओ.डी.एफ. प्लस प्लस से वाटर प्लस हासिल किया गया है।
भिलाई को स्वच्छता की पायदान में अग्रणी बनाये रखने वाले नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं स्वच्छता दूतों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। निगम आयुक्त ने बताया कि शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये रखने में नागरिकों का अथक प्रयास रहा है।