दुर्ग

प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलीथिन के विरूद्ध कार्रवाई
13-Sep-2024 3:06 PM
प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलीथिन के विरूद्ध कार्रवाई

भिलाई नगर, 13 सितंबर। चरौदा निगम स्वास्थ्य सफाई विभाग प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने वालों पर नजर बनाये हुए है। जिस भी दुकान संचालक एवं फल-सब्जी विक्रेता के पास शासन द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथीन पाया गया उस पर चालानी कार्रवाई करने के साथ पॉलीथिन जब्ती करने की कार्रवाई की जा रही है।

निगम कमिश्नर डी एस राजपूत के निर्देश पर स्वच्छता निरीक्षक बीनू वर्मा द्वारा अपनी टीम के साथ शहर के कई स्थानों पर औचक निरीक्षण कर प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किये गये । यहां ये बेहद जरूरी है कि प्लास्टिक पॉलीथिन से होने वाले नुकसान और इसके दुष्प्रभाव की जानकारी सभी को हो। अगर कोई जानवर किसी खाद्य पदार्थ को प्लास्टिक के साथ खाये तो उसकी मृत्यु हो सकती है। जिससे ये स्पष्ट है कि पॉलीथिन एक बार उपयोग कर फेक दिये जाने पर घातक और प्राणलेवा साबित हो सकता है।


अन्य पोस्ट