दुर्ग

बाउंड्री वॉल बनाने की बात को लेकर मारपीट
14-Jul-2024 3:56 PM
बाउंड्री वॉल बनाने की बात को लेकर मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 14 जुलाई। पट्टे की जमीन पर बाउंड्री वॉल बनाने की बात को लेकर प्रार्थिया उसके पति एवं ननद के साथ आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

प्रार्थिया की शिकायत पर पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 3(5), 296, 351( 2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि वार्ड 41 केलाबाड़ी निवासी हिना परवीन ने शिकायत दर्ज कराई कि 11 जुलाई को उसके पति के नाम की पट्टे वाली पोटिया शराब दुकान के पीछे पोटिया कला स्थित जमीन पर आरोपी पड़ोस में ही रहने वाले खुर्शीद कुरैशी, आरती सोनी एवं अन्य बाउंड्रीवॉल बना रहे थे। जब हिना परवीन एवं उसके पति मजहर कुरैशी ने विरोध किया तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।


अन्य पोस्ट