दुर्ग

आत्मानंद स्कूल का पढ़ाई के साथ खेल में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन
11-Jun-2023 5:14 PM
आत्मानंद स्कूल का पढ़ाई के साथ खेल में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 11 जून।  स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेक्टर 6 विद्यालय का 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम के साथ ही खेल में  भी इस सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेक्टर 6 में 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा 12वीं में कुल 53 छात्र दर्ज है, जिसमें 45 छात्र प्रथम श्रेणी व 8 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। दो छात्रों ने 90 प्रतिशत के ऊपर अंक प्राप्त किया व 12 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

इसी प्रकार दसवीं में कुल 40 छात्र दर्ज है जिसमें कुल 13 छात्र प्रथम श्रेणी व 7 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इनमें4 छात्रों ने 90  एवं 8 छात्रों ने 80 प्रतिशत के ऊपर अंक प्राप्त किए।

 कक्षा 12वीं में विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान कुमारी रूपाली साहू 92, यागिनी देवांगन 90.2 तथा  मीनल साहू ने 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वाणिज्य संकाय में कु रोशनी पाटले 89.4  शिवानी कश्यप 84 तथा आकांक्षा राजभर 82.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।इसी प्रकार कक्षा दसवीं में कु ग्रीष्मा 91.6  पुष्पेंद्र 91 एवं नवीन ने90.5 प्रतिशतअंक प्राप्त किए एवम खेल पर भी इस सत्र में 10 बच्चों ने राज्य स्तरीय में भाग लिया और 3 बच्चे  चंदन शर्मा  (ताइक्वांडो) वैशाली (तैराकी) चंद्रपाल (जिम्नास्टिक) राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए  दिल्ली  रवाना हुए।

 विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत आने पर  जयसवाल , कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा , जिला शिक्षा  अधिकारी अभय जयसवाल , अमित घोस  सहायक संचालक दुर्ग शाला के  प्राचार्य दलजीत कोराड़ा व व्यायाम शिक्षक उमेश निर्मल व समस्त स्टाफ में बच्चो बधाई दी तथा छात्रों से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


अन्य पोस्ट