दुर्ग
पद्मश्री डॉ. राधेश्याम बारले व उषा बारले को चुनाव आयोग ने बनाया छत्तीसगढ़ का स्टेट आइकॉन
26-May-2023 4:34 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 मई। चुनाव आयोग ने पंथी नर्तक पद्मश्री डॉ. राधेश्याम बारले और पंडवानी गायिका पद्मश्री उषा बारले छत्तीसगढ़ का स्टेट आइकॉन नियुक्त किया है। जिसके पश्चात गुरुवार को दोनों कलेक्टोरेट परिसर में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा से मिलने पहुंचे थे।
चुनाव आयोग द्वारा स्टेट आइकॉन नियुक्त किए जाने व कला के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान पर कलेक्टर ने उन्हें बधाई दी और आशा जताई कि उनके स्टेट आइकॉन बनने से छत्तीसगढ़ राज्य के मतदाता अपने मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक होंगे और विवेक पूर्ण इसका इस्तेमाल करेंगे। इस अवसर पर पदमश्री डॉ. राधेश्याम बारले व उषा बारले ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा सौंपे गए दायित्व का पूर्ण निर्वहन उनके द्वारा किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे