दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 24 अप्रैल। छग पंजाबी ब्राह्मण समाज के पारिवारिक मिलन समारोह के मुख्य अतिथि आईपी मिश्रा ने घोषणा की कि पंजाबी ब्राहण समाज भिलाई के समस्त सदस्य व उनके परिवार का श्री शंकराचार्य मेडिकल अस्पताल में रियायत दर पर इलाज किया जाएगा। उनकी समस्त संस्थाओं में समाज के बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर दाखिला दिया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य डॉ. महेश चंद शर्मा ने की। कार्यक्रम में समाज के 70 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके लोगों को सम्मानित किया गया। स्कूल व कालेज स्तर पर बेहतर परिणाम लाने वाले बच्चों को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। समाज के सक्रिय सदस्य अशोक जोशी के पदोन्नत होकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनने पर उनका श्रीफल व पौधा देकर सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि पंजाबी ब्राहण समाज के बुर्जुगों व प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित कर उन्हें स्वयं गौरव का अनुभव हो रहा है। समाज में बड़ा हो या छोटा उसमें एकता होना जरुरी है, तभी समाज तरक्की कर सकता है। डॉ. महेश चन्द शर्मा ने बताया कि ब्राहण कुल में जन्म लेने से संस्कारों को हमेशा याद रखना चाहिए। उन्होंने समाज के लोगों से अपने बच्चों को समाज से जोडऩे का आह्वान करते हुए ब्राह्मण जाति के महत्व को बताने की अपील की।
अध्यक्ष प्रो. डीएन शर्मा ने समाज का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि समाज द्वारा विवाह योग्य युवाओं का सम्मलेन शीघ्र ही आयोजित किया जाएगा। अतिथियों ने बुजुर्ग ज्ञानेश्वर कौशिक, पूनम शर्मा, राजरानी शर्मा, समाज के पूर्व अध्यक्ष ब्रम्हदत्त शर्मा, अवनी भूषण पुरंग, कुन्दनलाल शर्मा, ओपी धरनी, श्रीमती विद्यासागर शर्मा, किशनचंद भारद्वाज, श्रीमती पुष्पा शर्मा, निर्मला शर्मा, शांति शर्मा को सम्मानित किया।
प्रतिभावान बच्चों डॉ. अपूर्वा, आयुष, अपूर्वा, गार्गी, ज्योति, दीपिका, आरोही, शिवांगी, निकिता, शुभम, अक्षय, ऐश्वर्या, अंचल, समीक्षा, विभूति को सम्मानित किया गया। संचालन श्रीमती कुलदीप शर्मा व आभार प्रर्दशन यतीन्द्र पुरंग ने किया। कार्यक्रम में प्रदीप शर्मा, प्रवीण शर्मा, अजय कौशल, विनोद शारदा, संजीव भारद्वाज, राजीव शर्मा, अजय शर्मा, राजकमल ऐरी, श्रीमती शशि शर्मा, सुनीता जोशी, अंजू कौशल, शैली शर्मा, मधु शर्मा, नीलम मेहता, नरेश शर्मा, ज्योति पुरंग, गजेन्द्र शर्मा, सोनिया पुरंग, अंजू शर्मा, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।