धमतरी

अजजा आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी का कुरुद में भव्य स्वागत
25-Jan-2021 4:50 PM
अजजा आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी का कुरुद में भव्य स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 25 जनवरी।
छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान को राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त होने के बाद प्रथम नगर आगमन पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरुद द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।

रविवार शाम को उनके निवास स्थान पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि राजकुमारी जी की मेहनत रंग लाई, पार्टी के लिए उनकी समर्पित सेवाभक्ति औऱ सक्रियता का ही यह परिणाम है। पार्टीजनों का आभार प्रकट करते हुए राजकुमारी ने  सबको एक साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी के लिए पूरी निष्ठा के साथ काम करने की बात कही।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ,वरिष्ठ कांग्रेसी रमाशंकर वाजपेयी,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेशर साहू, सभापति मनीष साहू, राहुल गांधी विचार मंच प्रदेश अध्यक्ष रमेश पांडेय, ब्लॉक महामंत्री कृष्ण कुमार साहू, पार्षद देवव्रत साहू, चुम्मन दीवान, मनोज अग्रवाल, राखी चन्द्राकर, देवचरण साहू, खेमराज, लव, चंद्रकांत चन्द्राकर, उत्तम साहू, उमाशंकर साहू, योगेश चन्द्राकर, पप्पू राजपूत, भगवान सिंह चन्द्राकर, भारतभूषण साहू, संतोष प्रजापति, तुकेश साहू, भूषण चन्द्राकर, बेनी साहू, ऐश्वर्य साहू , नेतराम साहू, अजय साहू, सुखीराम निर्मलकर, रामप्यारे साहू,  मुकेश कश्यप आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट