धमतरी

बाबा के संदेश को आत्मसात करने आह्वान
21-Dec-2025 7:51 PM
बाबा के संदेश को आत्मसात करने आह्वान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 21 दिसंबर। अपने निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयोजित गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होकर जिला पंचायत सभापति कुलेश्वरी सुनील गायकवाड़ ने समाज को मनखे-मनखे एक समान और नशामुक्ति की राह में चल कर गुरु घासीदास बाबा के संदेश को आत्मसात करने का आह्वान किया।

   शनिवार को कुरुद विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत गातापार, खपरी, कुम्हारी में आयोजित घासीदास जयंती कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति कुलेश्वरी गायकवाड़ ने जैतखाम और गुरु की पूजा अर्चना कर पालो चढ़ाया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज हम गुरु घासीदास बाबा की 269वीं जयंती मना रहे हैं, हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि बाबा ने छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर जन्म लिया। गुरु घासीदास जी ने सतनाम समाज की स्थापना कर हमें सत्य की राह पर चलने का उपदेश दिया और सभी मनुष्य को एक समान बताते हुए साथ मिलजुल कर रहने को कहा था। नशामुक्ति और भेदभाव रहित समाज की रचना कर हम उनके संदेश को जनमन तक पहुंचा सकते हैं। इस मौके पर पूर्व जनपद सदस्य सुनील गायकवाड़ ने समाज के लोगों को जयंती पर्व की बधाई दी।

इस अवसर पर ग्राम भंडारी दशरथ बर्मा, सरपंच धर्मिन यादव, उप सरपंच मनहरण चतुर्वेदी, नारायण साहू, शेखन साहू अशोक, लैनुराम केशरी, सुखचैन बर्मा,सुखचंद कोसरे, धनीराम हरिवंश, विष्णु दिली, कृष्णा केसरी, महेंद्र खरे, राकेश कौशल, संजय कुशल, जितेंद्र टंडन, राधेलाल सोनवानी, गैंदलाल बघेल, धर्मदास चंदेल, रामकुमार कौशल,  रोशन हरिवंश, घनश्याम बंजारे, डेमन पटेला, नेमीचंद डहरे एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट